आतंकी हमले के शहीदों की अंतिम विदाई के बीच राजौरी के नौशेरा सेक्टर में एक और धमाका, मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद..

0
78

नई दिल्ली। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के शहीदों की अंतिम विदाई के बीच राजौरी में एलओसी के पास एक आईईडी ब्लास्ट में सेना के मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि आतंकियों के रखे आईईडी को वह डिफ्यूज कर रहे थे। शहीद मेजर चित्रेश उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले थे। डिफ्यूज करते समय यह धमाका हुआ। आतंकियों ने एलओसी के अंदर करीब 1.5 किलो आईईडी बिछाया था। इससे पहले उन्होंने एक डिवाइस को डीएक्टिवेट कर दिया था। उधर, पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों का शनिवार को उनके गृहनगर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

दूसरा आईईडी डिफ्यूज करते वक्त ब्लास्ट

नौशेरा सेक्टर में मेजर चित्रेश बम डिस्पोजल टीम का नेतृत्व कर रहे थे। यहां आतंकियों ने आईईडी बिछा रखी थी। मेजर चित्रेश ने एक आईईडी को निष्क्रिय करने में सफलता पाई। इसके बाद जब मेजर आतंकियों की ओर से प्लांट किए गए दूसरे आईईडी बम को डिफ्यूज करने का प्रयास कर रहे थे तो डिवाइस ऐक्टिवेट हो गई। इसके बाद हुए ब्लास्ट में उन्हें गंभीर रूप से चोटें आईं। राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एलओसी से करीब 1.5 किलोमीटर अंदर यह धमाका हुआ।

  • सेना जब आतंकियों द्वारा बिछाया गया आईईडी डिफ्यूज कर रही थी, उसी वक्त धमाका हुआ
  • पाक से आयात होने वाली वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी 200% बढ़ी, भारत ने छीना था मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा
  • मोदी ने महाराष्ट्र में शिलान्यास कार्यक्रम में कहा- हम पहले छेड़ते नहीं, किसी ने छेड़ा तो नया भारत छोड़ता भी नहीं
  • दिल्ली में सर्वदलीय बैठक में प्रस्ताव पास हुआ, नेताओं ने एक सुर में कहा- आतंकवाद से सख्ती से निपटें, पूरा देश साथ हैं

PM मोदी ने कहा- हम किसी को छेड़ते नहीं, लेकिन किसी ने छेड़ा तो हम छोड़ते नहीं

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में एक शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि भारत की नीति है कि हम किसी को छेड़ते नहीं, लेकिन नए भारत को किसी ने छेड़ा तो वो छोड़ता भी नहीं है। ये हमारे सुरक्षाबलों ने पहले भी कर दिखाया है और अब भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

विपक्ष ने कहा- आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई हो

केंद्र सरकार ने हमले की कार्रवाई पर एकराय बनाने के लिए दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई। इसमें सभी नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई करने का प्रस्ताव पास हुआ। इसमें कहा गया, “आतंकवाद को सीमा पार से समर्थन मिलता है लेकिन भारतीय सुरक्षा बल इससे निपटने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की लड़ाई में देश अपने सैनिकों के साथ है। भारत की एकता-अखंडता की हर कीमत पर सुरक्षा की जाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here