अमिताभ बच्चन ने शेयर की फिल्म सेट से 44 साल पुरानी फोटो- कहा, “क्या थे, और क्या बना दिया अब!”….

0
106

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी 44 साल पुरानी फिल्म ‘कभी कभी’ के सेट एक तस्वीर शेयर की, और साथ ही गुलाबो सिताबो से अपना लुक शेयर किया। अमिताभ बच्चन ने दोनों तस्वीरों की तुलना करते हुए लिखा- क्या थे, और अब क्या बना दिया है। बता दें, बिग बी स्टारर गुलाबो सितारो अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा- “श्रीनगर, कश्मीर… कभी-कभी… कभी-कभी मेरे दिल में ख़्याल आता है गीत के बोल लिखते हुए… और… लखनऊ, मई का महीना… 44 साल बाद (1976 से 2020) गुलाबो सिताबो और गाना चल रहा है- बन के मदारी का बंदर… क्या थे और क्या बना दिया अब।”

इसी पोस्ट पर भूमि पेडनेकर ने बिग बी की तारीफ करते हुए लिखा- 44 साल हो गये और अभी भी हमें इतने यादगार किरदार दे रहे हैं। वहीं, श्वेता बच्चन, अदिति राव हैदरी, मौनी रॉय आदि ने भी प्रतिक्रिया दी है। 1976 में आई इस फिल्म के निर्देशक थे यश चोपड़ा। यह फिल्म सुपरहिट रही थी।

44 साल पहले यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, राखी गुलजार, शशि कपूर, वहीदा रहमान, सिमी ग्रेवाल, ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी। यह यश चोपड़ा की निर्देशक के रूप में दीवार के बाद दूसरी फिल्म थी जिसमें प्रमुख भूमिकाओं में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर थे।

हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के माता-पिता हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन भी नजर आए थे। फिल्म में शादी के एक सीन में इन दोनों को देखा जा सकता है। फिल्म में ये दोनों राखी (पूजा) के माता-पिता के रोल में थे।

राखी को ध्यान में रखकर लिखी गई थी कहानी इस फिल्म की स्क्र‍िप्ट राखी को ध्यान में रखकर लिखी गई थी। राखी तब फिल्म ‘दाग: ए पोएम ऑफ लव’ कर रही थीं। इस फिल्म को पूरा करने के बाद उन्होंने गुलजार से शादी कर लीं। गुलजार नहीं चाहते थे कि राखी शादी के बाद फिल्मों में काम करें.. पर यश चोपड़ा ने फिल्म ‘कभी-कभी’ के लिए उनको तैयार किया।

ख्ययाम ने दिया संगीत यश चोपड़ा इस फिल्म के गाने मशहूर संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल से कंपोज कराना चाहते थे। पर साहिर लुधि‍यानवी इसके खि‍लाफ थे। उन्हें लगता था कि लक्ष्मीकांत प्यारेलाल उनके गीतों के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे। आखि‍रकार ख्ययाम ने फिल्म के लिए खूबसूरत संगीत दिया। फिल्म के सभी गीत साहिर लुधियानवी द्वारा लिखित; और संगीत खय्याम द्वारा रचित थे।

ऋषि कपूर के अपोजिट परवीन बाबी! यश चोपड़ा फिल्म में ऋषि कपूर के अपोजिट पहले परवीन बाबी को लेना चाहते थे, लेकिन बाद में ये रोल नीतू सिंह को मिला। खबरों की मानें तो इसी फिल्म के दौरान ऋषि कपूर और नीतू सिंह का अफेयर शुरू हुआ।

कविता से प्रेरित थी फिल्म फिल्म ‘कभी कभी’ की कहानी साहिर लुधियानवी की एक लोकप्रिय कविता से प्रेरित थी, जिसकी चंद लाइनें अमिताभ बच्चन ने फिल्म में भी कहीं।