भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विरोधी पार्टियों को दिया खुला चैलेंज, कहा – 2019 में दो-दो हाथ कर लो भैया, ऐसी पटखनी मिलेगी कि खड़े नहीं हो पाओगे, शराबबंदी से लेकर नक्सलवाद के मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना…

0
65

07 मार्च 2019, रायपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रायपुर में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। विरोधी पार्टियों को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि साल 2019 के चुनाव में दो-दो हाथ कर लो भैया, पटखनी ऐसे मिलेगी कि खड़े नहीं हो पाओगे। शाह ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने आते ही आयुष्मान भारत योजना को अधर में लटका दिया। जिससे इस योजना का फायदा यहां के लोगों को नहीं मिल पा रहा है।

शाह ने कहा कि सरकार ने कर्ज माफी के नाम पर किसानों को छलने का काम किया है। उन्होंने नक्सलवादो को लेकर भी कांग्रेस पर पलटवार किया। अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में नक्सलवाद फैला तो कांग्रेस की सरकार थी, आंध्र प्रदेश में नक्सलवाद तब आया तो कांग्रेस की सरकार थी। आंध्र से छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद आया तो यहां भी कांग्रेस की सरकार थी। आखिर ये क्या रिश्ता है?

  • 15 साल में छत्तीसगढ़ को बदलने का काम भाजपा सरकार ने किया है। सत्ता आती है जाती है, भारत के गौरव और भारत को महासत्ता बनाने के लिए हम काम करते हैं।
  • भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह मेरा 47 वां कार्यकर्ता सम्मेलन है। ये मेरा आखिरी कार्यकर्ता सम्मेलन है। सबसे आखिरी में छत्तीसगढ़ आया हूं।
  • मैंने कार्यकर्ताओं, जनता, महिलाओं और हर वर्ग की एक आवाज सुनी है फिर एक बार मोदी सरकार। बीजेपी बाकी सारी पार्टी से अलग प्रकार की पार्टी है। – बीजेपी नेताओं के आधार पर चुनाव नहीं लड़ती है। बूथ पर खड़े कार्यकर्ता ही पार्टी को जिताता है।
  • उन्होंने कहा कि साल 1982 में मैं भी गुजरात बूथ अध्यक्ष के रूप में अंतिम सीट पर बैठता था।
  • ये बीजेपी की ही महानता है कि मैं आज विश्व के सबसे बड़ी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं।
  • विधानसभा में भाजपा के हार को लेकर आकलन नहीं करिए। ये वो पार्टी है जो जमींदोज होकर भी फिर से खड़ी हो जाती है।
  • राजीव गांधी ने हम पर तंज कसा था कि हम दो हमारे दो, आज हमारी पार्टी के सबसे ज्यादा सांसद और विधायक भाजपा के ही हैं। सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री और सरकारें भाजपा की हैं।
  • बीजेपी अध्यक्ष ने शराबबंदी को लेकर भी कांग्रेस सरकार पर पलटवार किया।
  • शाह ने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि वह राज्य में शराबबंदी लागू करेगी। लेकिन सत्ता में आने के बाद वह कहते हैं कि यह काम इतना आसान नहीं है। अगर ये काम आसान नहीं है तो फिर वाद क्यों किया।
  • अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने जो काम 60 महीने में किया वह काम कांग्रेस 60 सालों में नहीं कर पाई।
  • उन्होंने कहा कि अटल जी ने छत्तीसगढ़ को बनाया था।
  • तब किसी ने कल्पना नहीं की थी कि घर-घर में बिजली पहुंच सकती है, हर घर में चावल देकर भूख दूर करने वाली कोई सरकार हो सकती है, गरीब आदिवासी भाई बहनों के बच्चों को कोई शिक्षित बना सकता है। भाजपा की सरकार ने यहां ये सब किया है।
  • मोदी सरकार की तारीफ करते हुए शाह ने कहा कि उरी में आतंकी हमला हुआ तो हमने सर्जिकल स्ट्राइक की।
  • पुलवामा में हमला हुआ तो हमने एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया।
  • शाह ने कहा एक बार फिर से देश में मोदी सरकार बनेगी। इसके साथ ही शाह ने यह भी कहा कि हमारी सरकार राम मंदिर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
  • लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शाह का रायपुर दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
  • प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here