कांग्रेस पर आचार संहिता के उल्लंघन का लगा बड़ा आरोप, JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्य चुनाव अधिकारी को लिखा पत्र, पढ़े पूरा पत्र…

0
72

12 मार्च 2019, रायपुर। पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके साथ ही इसके उल्लंघन की भी शिकायातें आनी शुरू हो गई हैं। जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस सरकार पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी को लिखा पत्र लिखा है।

  • जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अमित जोगी ने सुकमा पुलिस अधीक्षक के स्थानांतरण और नेशनल हेराल्ड को सरकारी विज्ञापन देने कोआचार संहिता का खुला उल्लंघन बताया है।
  • अपने पत्र में जोगी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस अधिनियम २००७ और आचार संहिता के सभी नियमों की धज्जियाँ उड़ाते राज्य शासन के एक मंत्री के दबाव में अति-संवेदनशील सुकमा ज़िले के पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया गया।
  • उन्होंने इसे प्रशासनिक अमले में भय और आतंक का माहौल बताया है। साथ ही निष्पक्ष चुनाव के लिए कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

व्यक्ति विशेष की चल रही हुकूमत

अमित ने पत्र में लिखा है कि, ‘भारत के माननीय चुनाव आयोग द्वारा पूरे देश में रविवार दिनांक 10 मार्च 2019 को आचार संहिता लागू कर दी गई है। आचार संहिता लागू होने के बाद भी इंडियन नेशनल कांग्रेस की प्रदेश सरकार द्वारा उसका खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि प्रदेश में भारत के संविधान और क़ानून का राज नहीं बल्कि किसी व्यक्ति विशेष की हुकूमत चल रही है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here