भाजपा की बैठक में रमन सिंह से लेकर राजेश मूणत को बताया हार के लिए जिम्मेदार, सांवला राम डाहरे की योग्यता पर उठाया सवाल, कांग्रेस के प्रत्याशी चयन प्रक्रिया की तारीफ करते रहे कार्यकर्ता, जानिए और क्या-क्या हुआ…

0
73

24 जनवरी 2019 भिलाई। गुरुवार को भाजपा ने चुनाव परिणाम की समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक में राजेश मूणत छाए रहे। कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारी तक उन्हें टारगेट करते रहे। एक कार्यकर्ता ने तो यह कह दिया कि राजेश मूणत सिर्फ अफसरों की सुनते थे। कार्यकर्ताओं की एक नहीं सुनी। झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ने तो यह तक कह दिया कि पूर्व सीएम रमन सिंह ने समाज के लोगों को टाइम नहीं दिया। इसलिए पार्टी हार गई। मिलने के लिए जाते थे तो टाइम नहीं देते थे। भाजपा के मीडिया प्रभारी पवन केसवानी ने जिलाध्यक्ष सांवला राम डाहरे की क्लास ले ली। उन्होंने डाहरे की योग्यता पर सवाल खड़े कर दिए। इस दौरान जिला कार्यसमिति की बैठक में बवाल हो गया।

बैठक में किसने क्या कहा…
– झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक शारदा गुप्ता ने कहा पार्टी समाज को महत्व नहीं दी। नए लोगों को मौका नहीं दिया।
– महामंत्री खिलावन साहू ने कहा प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं को सपोर्ट नहीं किया। उनकी एक नहीं सुनी।
– विनोद प्रसाद ने कहा पार्टी ने टिकट वितरण सही नहीं किया। नए लोगों को मौका ही नहीं दिया।

मीडियाकर्मियों के साथ नेताओं ने किया दुर्व्यवहार
– जिला भाजपा कार्यसमिति की इस बैठक को कवरेज करने गए पत्रकारों के साथ भाजपा नेताओं ने दुर्व्यवहार तक किया। जबकि पत्रकारों ने कवरेज से पहले भाजपा जिलाध्यक्ष सांवला राम डाहरे से पूछा भी था।
– उनके बुलाने पर पत्रकार बैठक में दोबारा पहुंचे। बावजूद पत्रकारों और फोटो जर्नलिस्ट को कवरेज करने से रोका। आखिर में भाजयुमो जिला महामंत्री कन्हैया सोनी ने धक्का तक मार दिया।

पवन केसवानी से छीन रहे थे माइक
– जब पवन केसवानी अपनी बात रख रहे थे ताे उनका माइक छीनने के लिए जिला महामंत्री विनित बाजपेयी पहुंच गए। फिर रायपुर से आए संदीप शर्मा ने रोका और बोलने का मौका दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here