दुर्ग में रेत के दाम होंगे कम क्योंकि जिला प्रशासन करने जा रहा रेत खदानों का आबंटन…खनन करने का लाइसेंस लेने अपनाना होगा ये प्रोसेस

0
178

22 अगस्त 2019 दुर्ग। दुर्ग जिला प्रशासन की ओर से बुधवार शाम को एक प्रेस रिलीज जारी हुई। इस प्रेस िरलीज में जो लिखा था वह रेत खनन के बारे में था। प्रेस रिलीज के मुताबिक छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम अंतर्गत नीलामी रिवर्स बीडिंग के माध्यम से रेत खदान समूहों को रेत उत्खनन पट्टा आबंटन किया जाएगा। इसके लिए आर्हता प्राप्त बोलीदार नीलामी (रिवर्स बीडिंग) में भाग ले सकते हैं। इच्छुक बोलीदार खदानों का आबंटन हेतु निविदा की नियम एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट कार्यालय कलेक्टर, दुर्ग एवं संबंधित ग्राम/जनपद/जिला पंचायत भवन के सूचना पटल से प्राप्त कर सकते हैं।