महापौर-सभापति के साथ ट्रेनिंग में जयपुर जाएंगे सभी 70 पार्षद, सिर्फ महापौर को हवाई जहाज की सुविधा, इन 2 दिनों तक आपसे नहीं मिलेंगे महापौर-पार्षद, ट्रेनिंग में भेजने की वजह जानने पढ़िए खबर…

0
61

09 जनवरी 2019 भिलाई@ मनोज कुमार साहू। नगर निगम भिलाई के महापौर और 70 पार्षदों 01 और 02 फरवरी को जयपुर, राजस्थान जा रहे हैं। जयपुर में दो दिनों तक इंटीग्रेटेड कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम को लेकर एक ट्रेनिंग सेशन होगा। दो दिनों तक महापौर, पार्षद और निगम के अधिकारी वहां रहकर ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे।
इस संबंध में राज्य शहरी विकास अभिकरण ने आदेश जारी किया है। जिसमें कहा हे कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट नई दिल्ली द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में सम्मिलित होने के लिए 35-35 पार्षदों का दो बैच तैयार किया गया है। पहले बैच में मेयर देवेंद्र यादव और सभापति शामिल है। उनके साथ पहले बैच में 35 पार्षद भी शामिल है। वहीं सेकंड बैच में भी 35 पार्षदों को सम्मिलित किया गया है।

निगम के अफसर भी जाएंगे इस दल में
– इस दल के साथ निगम के उपायुक्त अशोक द्विवेदी और ईई टीके रणदिवे जाएंगे। जो सभी व्यवस्था देखेंगे।
– सिर्फ महापौर को वायुयान से आने-जाने की पात्रता होगी।
– पूरा प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा आयोजित है।
– कार्यक्रम मात्र में प्रतिभागियों के ठहरने और रूकने की व्यवस्था होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here