अलीगढ़ मामला: ढाई साल की बच्ची को उतारा मौत के घाट, दरिंदों ने की हैवानियत की सारी हदें पार, मासूम का पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट पढ़ कलेजा कांप जाएगा आपका..

0
67

08 जून 2019, अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्‍ची की नृशंस हत्या के बाद से पूरा देश गुस्‍से में है। हर कोई यही सोच रहा है कि किसी मासूम के साथ कोई इतनी हैवानियत कैसे कर सकता है। यकीन मानिए पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में जो बातें सामने आई हैं उसे जानकर मन कांप जाता है, दिल दहल जाता और दिमाग सुन्न हो जाता है। रिपोर्ट में बच्‍ची के अंग-अंग का जो हिसाब दिया गया है वो सन्‍न कर देने वाला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्ची का शरीर इस लायक ही नहीं बचा था कि बलात्कार जैसे अपराध की जांच की जा सके। बच्ची की किडनी तक दरिंदों ने निकाल ली थी। रिपोर्ट में जो बातें लिखी गई हैं उसे पढ़कर किसी का भी कलेजा कांप जाए।

बच्ची की किडनी व यूरिनली ब्लेडर नहीं पाया गया

रिपोर्ट में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बच्ची की किडनी व यूरिनली ब्लेडर नहीं पाया गया। बच्ची का सीधा हाथ धड़ से अलग था। जिसकी वजह से उस जगह पर कीड़े पड़ चुके थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने हत्या तीन से चार दिन पूर्व होने की आशंका जताई है। यानि बच्ची की हत्या 30 मई को लापता होने के बाद ही कर दी गई थी। इस वजह से शव सड़ चुका था। जगह-जगह कीड़े पड़ चुके थे।

क्या है मामला

अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र से 30 मई को ढाई साल की बच्ची घर के बाहर से गायब हो गई थी। परिजनों ने उसे काफी तलाश, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। 2 जून को बच्ची का शव क्षत विक्षत कूड़े के ढेर में मिला। बच्ची की हत्या हाथ पैर काटने के बाद जलाकर की गई थी। परिजनों ने बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या की आशंका जताई थी। गुस्साए परिजनों ने थाने के आगे शव रखकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था।

ये है हत्‍याकांड की वजह

पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि बच्ची के पिता ने 10,000 रुपये का कर्ज लिया था। जब वो उसे नहीं चुका पाया तो आरोपियों ने बच्ची को अगवा कर लिया। तीन दिन बाद घर के पास के कूड़ाघर में बच्ची का शव मिला। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची की हत्या गला घोटकर की गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here