24 फरवरी राष्‍ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को खिलाई जायेगी 20 जिलों के 75 लाख बच्‍चों को एल्बेंडाजोल.. आंगनबाड़ी से लेकर कॉलेज के बच्‍चों को देंगे कृमि नाशक टेबलेट..

0
152

रायपुर, 14 फरवरी 2020। राष्‍ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 24 फरवरी को एक वर्ष से 19 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों को कृमि नाशक टेबलेट एल्बेंडाजॉल खिलाई जायेगी|

राज्‍य के 20 जिलों के 74. 33 लाख बच्‍चों को कृमि नाशक टेबलेट का सेवन कराकर स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार लाने का लक्ष्‍य रखा गया है। स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण संचालक ने 24 फरवरी को सामूहिक दवा सेवन कराने एवं छुटे हुए बच्‍चों को 28 फरवरी तक माप अप राउंड के संबंध में जानकारी दी। उन्‍होंने बताया, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस जिले के सभी अंगनबाड़ी, शासकीय, निजी एवं अनुदान प्राप्त स्कूल, तकनीकी शिक्षा संस्थान, कॉलेज, आईटीआई, पालिटेक्निक कॉलेज, आश्रम-छात्रावास के एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि नाशक एल्बेंडाजॉल की नि:शुल्क गोली खिलाई जाएगी। बच्‍चों के पेट में कीड़ों से मुक्ति मिलने से स्‍वास्‍थ्‍य एवं पोषण का स्‍तर, एनीमिया की रोकथाम से बौद्विक विकास तथा शाला में उपस्थिति में सुधार हो सके।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से चिंहाकित जिलों के सीएमएचओ जिसमें बालोद, बलरामपुर, बस्‍तर, बेमेतरा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कांकेर, कवर्धा, कोंडागांव, कोरबा, कोरिया, नारायणपुर, राजनंदगांव, सुकमा, सूरजपुर एवं सरगुजा को राष्‍ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियां के लिए निर्देश दिए गए हैं। राज्‍य नोडल अधिकारी बाल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने बताया, एल्बेंडाजोल की खुराक 1 से 2 वर्ष की आयु वर्ग के बच्‍चों को आधी गोली तथा 3 से 19वर्ष की आयु वर्ग के बच्‍चों को एक पूरी गोली दी जायेगी। एल्बेंडाजोल दवा एक सुरक्षित दवा है। इस दवा क