पूर्व सीएम अजीत जोगी यहां से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, अमित जोगी ने ऐलान करते कहा- कोर कमेटी में हो चुका है फैसला…

0
71

13 मार्च 2019, कोरबा। कोरबा से बड़ी खबर आ रही है। अमित जोगी आज कोरबा दौरे पर पहुंचे हुए हैं। अमित जोगी ने मंच से ऐलान किया है कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से अजीत जोगी कोरबा लोकसभा से मैदान पर उतरेंगे। अमित जोगी ने कहा कि कोर ग्रुप में इस बात का फैसला हो चुका है कि अजीत जोगी कोरबा से चुनाव लड़ेंगे। इस बाबत बसपा सुप्रीमो मायावती से चर्चा कर जल्द ही औपचारिक ऐलान कर दिया जायेगा।

  • अमित जोगी ने कहा कि उनकी भी हार्दिक इच्छा है कि अजीत जोगी कोरबा से ही चुनाव लड़ें।
  • कार्यकर्ताओं के बीच चुनावी तैयारी की समीक्षा करने पहुंचे अमित जोगी ने आज अपने पार्टी नेताओं की बैठक ली और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारी करने को कहा।
  • अमित जोगी ने कहा कि बसपा के साथ गठबंधन उनका जारी रहेगा, क्योंकि ये गठबंधन दो दलों का नहीं, बल्कि दो दिलों का गठबंधन हैं।
  • अमित जोगी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने शराब ठेकेदारों से 500 करोड़ रुपए की रिश्वत ली है।
  • साथ ही बेरोजगारी भत्ता को लेकर कहा कि सरकार बताये कि अब तक किसी भी बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता क्यों नहीं मिला है।
  • 27 जनवरी को हसदेव अरण्य में 30 नए कोयला खदान खोलने की अनुमति दे दी गई है।
  • कोरबा के सांसद ने सिर्फ अपने पुत्र का विकास किया है।
  • अमित जोगी ने आगे सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में भी विकास का ही विकास हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here