हेमचंद यादव को याद करते इमोशनल हुए अजीत जोगी, बोले- राष्ट्रीय पार्टी के नेता भूल गए हेमचंद को…सभा में मोतीलाल और अरूण वोरा का नाम लिए बगैर जमकर साधा निशाना, पढ़िए क्या कहा…

0
106
30 अक्टूबर 2018 दुर्ग@ कोमल वर्मा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो और छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी मंगलवार को दुर्ग पहुंचे। यहां उन्होंने दुर्ग शहर प्रत्याशी प्रताप मध्यानी के लिए प्रचार किया। सभा को संबोधित करते-करते अजीत जोगी अचानक इमोशनल हो गए। उन्हें दिवंगत नेता हेमचंद यादव की याद आ गई। इस पर जोगी ने कहा, हेमचंद मेरा दोस्त था। उसका निधन हो गया तो राष्ट्रीय पार्टी के नेता भूल गए हैं। लेकिन मैं नहीं भूला। मैं उन्हें आज भी याद करता हूं। हेमचंद मेरे दोस्त और कद्दावर नेता थे। मृदुभाषी थे, मिलनसार थे। सभा में मोतीलाल वोरा और अरूण वोरा का नाम लिए बगैर ही जोगी ने करारा प्रहार किया। जोगी ने कहा, 1971 से लेकर अभी तक के एक ही परिवार के बांप-बेटा है। दिल्ली में भी है, भोपाल में भी था। रायपुर में भी है। इसके बावजूद दुर्ग जिले को आगे नहीं बढ़ा पाए। अगर दिल्ली में पूछा तो दुर्ग कहां है तो हमें बताना पड़ता है कि भिलाई के बगल में दुर्ग है। जबकि पहचान दुर्ग से होनी चाहिए। हमारी सरकार आती है तो बेटी पैदा होने के 10 दिन बाद कलेक्टर उस बेटी और कलेक्टर के नाम से संयुक्त खाता खोलेगी। जिसमें उन्हें सहायता राशि मुहैया कराएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here