वायुसेना की भर्ती रैली आज से शुरु.. पहले दिन 13 जिलों के युवा पहुंचे रैली में..

0
87

धमतरी। भारतीय वायु सेना में भर्ती के लिए खुली रैली का आयोजन धमतरी में किया गया है। 13 और 16 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के अविवाहित युवकों के लिए ग्रुप वाई (एआई) पदों के लिए भर्ती रैली का आयोजन धमतरी के बाबू पंडरीराव कृदंत स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। इसका आज सुबह से आगाज हो गया। इसके पहले चरण में प्रदेश भर के 13 जिलों के अभ्यर्थी रविवार 13 अक्टूबर से रैली में शामिल होकर विभिन्न परीक्षणों के दौर से गुजर रहे हैं।

  • पहले चरण के पहले दिन पांच हजार से अधिक अभ्यर्थी रैली में भाग ले रहे हैं। वायु सेना में भर्ती के लिए सुबह पांच बजे से ही अभ्यर्थी यहां भाग्य आजमाने पसीना बहा रहे हैं।
  • आमातालाब रोड स्थित पंढरीराव कृदत्त इनडोर स्टेडियम में आयोजित भर्ती रैली में अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश द्वार बनाया गया है, जहां पर उन्हें टोकन वितरित कर परिसर में बैठाकर वायुसेना के अधिकारियों के द्वारा भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जा रही है।
  • बाद अभ्यर्थियों की ऊंचाई मापकर सत्यापन किया जा रहा है।  शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र सहित अन्य दस्तावेजों का परीक्षण सेना के अधिकारियों के द्वारा किया जाता है।
  • प्रमाण-पत्र में किसी तरह की आशंका होने पर वहां राजस्व अधिकारियों से मौके पर ही परीक्षण कराया जाता है। अभ्यर्थी के शरीर पर टैटू आदि की जांच की जाती है, जिसके उपरांत उन्हें दौड़ में शामिल होने के लिए चेस्ट नंबर वितरित किया जाता है।
  • इसके बाद अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दौड़ में शामिल किया जाता है। निर्धारित समय में दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण का शारीरिक परीक्षण पुशअप, सीटअप व स्कॉट्स किया जाता है। इसमें सफल रहे अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • लिखित परीक्षा एवं मेडिकल फिटनेस में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को वायुसेना में भर्ती के लिए पात्र माना जाएगा।

धमतरी में पहली बार हो रहा भर्ती रैली

  • जिले में पहली बार वायु सेना में भर्ती रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रदेशभर के सभी 27 जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे।
  • जिला प्रशासन ने इसके लिए चार माह पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। दूरस्थ जिले से आने वाले अभ्यर्थियों के ठहरने, भोजन, पेयजल सहित परिवहन की भी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है।
  • 18 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली वायुसेना भर्ती रैली के पहले चरण में 13 जिलों के अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, जिनमें बालोद, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, दुर्ग, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, नारायणपुर, रायगढ़, राजनांदगांव तथा सुकमा जिले के अभ्यर्थी शामिल हैं।
  • दूसरे चरण में 16 अक्टूबर से 14 जिले के अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इनमें धमतरी, रायपुर, बलौदाबाजार, बलरामपुर, बेमेतरा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कवर्धा, कोरबा, कोरिया, मुंगेली, अम्बिकापुर (सरगुजा) तथा सूरजपुर जिला के अभ्यर्थी शामिल होंगे।