भखारा के कृषि उपज मंडी में होगी शासकीय धान खरीदी,जनप्रतिनिधियों द्वारा रचनात्मक पहल,किसानो को मिलेगी सुविधा

0
87

7 नवंबर, 2019 भखारा(उपांशु साहू)। नगरपंचायत भखारा भठेली के किसानों को शासकीय धान बेचने में होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए वर्तमान सरकार और जनप्रतिनिधियों द्वारा रचनात्मक पहल पर भखारा के कृषि उपज मंडी परिसर में धान खरीदी की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है अतः इस वर्ष होने वाली धान खरीदी मंडी परिसर में ही संचालित होगी इसके लिए जिला सरकारी बैंक, प्राथमिक साख सहकारी बैंक मंडी प्रशासन कुरूद से भी अनापत्ति मिल गई है भखारा का धान खरीदी यहां से 3 किलोमीटर दूर कोलयारी नाला के पास पर होती थी जिससे किसानों को काफी परेशानी होती है जिसे ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रयास से यहां संभव हो पा रहा है इस विषय पर प्राथमिक साख सहकारी समिति भखारा के अध्यक्ष श्री दयाराम साहू उपाध्यक्ष श्री तोरण लाल साहू ने बताया कि किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए लगातार प्रयास में रहने के बाद यह कार्य हो पा रहा है, इस वर्ष वैकल्पिक व्यवस्था की गई है अतः धान बेचने के बाद कंप्यूटर में एंट्री करने एवं सही कराने के लिए कागज को लेकर पुराना धान खरीदी केंद्र जाना पड़ेगा,लेकिन धान को ले जाने की परेशानी से छुटकारा मिलेगी