न्यू खुर्सीपार में अग्रसेन जयंती महोत्सव प्रारंभ मनोरंजन एवं स्वास्थ्यवर्धक खेलों के साथ अग्रसेन जयंती की शुरुआत

0
203


22 सितंबर 2019 भिलाई | अग्रसेन भवन न्यू खुर्सीपार में भगवान महाराजा अग्रसेन जी की जयंती सप्ताह की शुरुआत की गई। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने भगवान महाराजा अग्रसेन की आरती के साथ अग्रसेन जयंती की शुरुआत की। आरती में रतन लाल अग्रवाल, चंपालाल अग्रवाल, उमा शंकर अग्रवाल, घनश्याम गर्ग, सुन्दर ताऊ, पवन अग्रवाल, सरला अग्रवाल, प्रेमा गर्ग, योगेश अग्रवाल, तुषार अग्रवाल विशेष तौर पर मौजूद रहे।
कलर भरना प्रतियोगिता में प्रथम
22 सितंबर को कलर भरना प्रतियोगिता में नर्सरी से केजी 2 तक के बच्चों ने भाग लिया। नन्हे नन्हे बच्चों ने मोम कलर से शानदार पेंटिंग की। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया तथा आरोही अग्रवाल ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा बोतल ग्रीन डेकोरेशन प्रतियोगिता में कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के बच्चों ने, फायर लेस कुकिंग स्पर्धा में कक्षा 4 से कक्षा 6 तक के बच्चों ने, शो एंड टेल स्पर्धा में कक्षा 7 से कक्षा 9 तक के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई । इसी बीच समाज के सभी सदस्यों के लिए हाउजी भी रखा गया, जिसका महिलाओं ने खासतौर पर आनंद लिया।


23 सितंबर के कार्यक्रम
23 सितंबर को सेल्फी फ्रेम बनाना (कक्षा 10 से 12 तक के बच्चों के लिए), एड मेड ( विज्ञापन प्रस्तुति) केश सज्जा , गोली चम्मच, अग्रसेन कुर्सी दौड़ ,1 मिनट और हाऊजी रखी गई है। सभी प्रतियोगिता दोपहर 3:00 से प्रारंभ होगी। 23 से 26 सितंबर तक शाम 5:30 बजे से अग्रसेन प्रीमियर लीग फ्लडलाइट क्रिकेट ( वर्ग एक और वर्ग दो के लिए) कैरम (सभी वर्गों के लिए) एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता (1 जनवरी 2005 से पहले जन्म लिए वर्ग के लिए) रखी गई है।
27 सितंबर को शाम 6:30 बजे से आनन्द मेला और कौन बनेगा चैंपियन (केबीसी) का भी आयोजन किया गया है। केबीसी के विजेता को अग्र शिरोमणि वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय सीताराम गर्ग (टोपी वा)ले की स्मृति में उनके पुत्र घनश्याम दास गर्ग के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।


प्रतियोगिता के नतीजे
कलर भरना : प्रथम आरोही अग्रवाल, द्वितीय आयु अग्रवाल, फायर लेस कुकिंग : प्रथम आदित्य अग्रवाल, द्वितीय नियति अग्रवाल, बोतल ग्रीन डेकोरेशन : प्रथम आव्या अग्रवाल, द्वितीय आराध्या अग्रवाल चरोदा, कप गेम : प्रथम आयुषी अग्रवाल, द्वितीय महक जैन, बॉल गेम : प्रथम स्नेहा अग्रवाल, द्वितीय सोनिया अग्रवाल, तत्कालिक गेम : प्रथम अदरिशा अग्रवाल, द्वितीय स्नेह अग्रवाल, शो एंड टेल : प्रथम हर्षिल अग्रवाल, द्वितीय याना बंसल, बड गेम तत्कालिक : प्रथम सोनल अग्रवाल, द्वितीय रश्मि अग्रवाल, एबीसीडी गेम : प्रथम कपिल अग्रवाल, द्वितीय, अर्चित अग्रवाल, हाऊजी : प्रथम निशा अग्रवाल, द्वितीय आशा अग्रवाल, तृतीय वंश संजय अग्रवाल रहे।