राहुल की सभा के बाद शहर में चर्चा, योगी से ज्यादा राहुल की सभा में भीड़, पीएम से लेकर सीएम पर जमकर बरसे, भिलाई के कायल हुए राहुल, पढ़िए क्या कहा…

0
148
14 नवंबर 2018 भिलाई। थोड़ी देर पहले ही भिलाई नगर विधानसभा के खुर्सीपार में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा हुई। कांग्रेस ने दावा किया है कि सभा में 15 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। इस सभा के बाद शहर में यह भी चर्चा शुरू हो गई कि योगी आदित्यनाथ से ज्यादा भीड़ राहुल की सभा में थी कि नहीं? ज्यादातर ने जवाब दिया कि योगी से ज्यादा भीड़ राहुल की सभा में थी। भीड़ इतनी थी कि पत्रकारों को बैठने के लिए कुर्सी तक नसीब नहीं हुई।
सभा में राहुल ने पीएम से लेकर सीएम और उनकी पत्नी व बेटे पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 15 अमीर लोगों को का कर्जा माफ किया। लेकिन देश और प्रदेश की सरकार किसानों का कर्जा माफ नहीं कर सकती। अभी और भी उद्योगपतियों का 1200 लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ केंद्र की मोदी सरकार माफ करने वाली है।
 राहुल ने कहा, पांच हजार करोड़ रुपए का चिटफंड घोटाला होता है। इस मामले में 60 लोगों की मौत होती है और 310 से ज्यादा एफआईआर। लेकिन प्रदेश में कार्रवाई कुछ नहीं होती। ऐसे ही दूसरा बड़ा घोटाला नान घोटाला है। पब्लिक के 36 हजार करोड़ रुपए का घोटाला प्रदेश सरकार ने किया है। एक डायरी मिलती है, जिसमें सीएम मैडम का नाम होता है। अब ये सीएम मैडम कौन है? डॉक्टर साहब को पैसे देने का उल्लेख होता है, ये डॉक्टर साहब कौन है? राहुल ने कहा कि पाकिस्तान का पीएम नवाज शरीफ सिर्फ इसलिए जेल जाता है क्योंकि उसका नाम पनामा पेपर में आता है। हमारे यहां मुख्यमंत्री के बेटे का नाम इसमें आता है। लेकिन यहां भी कुछ नहीं होता।

प्रत्याशियों ने मांगा समर्थन…

– राहुल की सभा में पाटन प्रत्याशी भूपेश बघेल, दुर्ग ग्रामीण प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू, भिलाई नगर प्रत्याशी देवेंद्र यादव, दुर्ग शहर प्रत्याशी अरूण वोरा, अहिवारा प्रत्याशी रूद्रगुरू, वैशालीनगर से बदरुद्दीन कुरैशी मौजूद रहे।
भिलाई के बिना प्रदेश आगे नहीं जा सकता
– सभा में राहुल ने कहा भिलाई के वर्कर्स को अपने खून-पसीने का हक मिलना चाहिए। जो लाभ यहां के वर्करों, किसानों व गरीबों को मिलना चाहिए, उसे सरकार देश के उद्योगपतियों को दे रही है।
– भिलाई छत्तीसगढ़ की आर्थिक रीढ़ की हड्डी है। भिलाई के बिना प्रदेश आगे नहीं जा सकता। कांग्रेस पार्टी आपके अधिकारों की रक्षा करेगी।
– आपकी समस्याओं के समाधान की कोशिश करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here