लोकसभा चुनाव के बाद सभी परिवारों के लिए प्रदेश सरकार बनाएगी राशन कार्ड, हर सदस्य को‌ 7 किलो चावल, भूपेश बोले- प्रेमप्रकाश और सरोज पांडेय भी बनवाना चाहते हैं तो उनका भी बना देंगे कार्ड..

0
80

भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई के खुर्सीपार में सभा को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया है। सीएम भूपेश ने कहा, प्रदेश के सभी परिवारों के लिए लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार राशन कार्ड बनाएगी। हर परिवार का राशन कार्ड बनेगा। चाहे वो प्रेमप्रकाश पांडेय हो या सरोज पांडेय हो, अगर ये भी मांगेगे तो इन्हे भी राशन कार्ड बनाकर देंगे।  सीएम भूपेश ने कहा, जिसके परिवार में 6 सदस्य है, उन्हें 42 किलो, जिनके परिवार में 7 सदस्य है उन्हें 49 किलो और जिनके परिवार में 10 सदस्य है उन्हें 70 किलो चावल देंगे। हर सदस्य के हिसाब से 7 किलो चावल दिया जाएगा। यह लड़ाई लोकसभा चुनाव की है। इससे पहले विधानसभा चुनाम में हमने जो कहा वो किया। हमारी सरकार ने 36 वादे किए थे। इसमें से 18 वादे मात्र दो माह में पूरे कर दिए है। पिछली बीजेपी सरकार ने राशन कार्ड के नाम से लोगों को ठगा है। बहुत परेशान किया है। यह कांग्रेस सरकार है, जो हमेशा गरीबों के बारे में सोंचती है और करती है। लोकसभा चुनाव का आचार संहित खत्म होने के बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर परिवार को राशन देगी। इस सभा में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कैबिनेट मंत्री रविद्र चौबे, गुरू रूद्रकुमार, विधायक देवेंद्र यादव, प्रदीप चौबे समेत अन्य मौजूद रहे।

चुनाव के बाद सभी को पट्‌टा बांटा जाएगा

सीएम भूपेश ने कहा, जब प्रदेश में अर्जुन सिंह और दिग्विजय सिंह की सरकार थी। तब गरीबों को पट्टा बांटा गया था। पट्टा का समय खत्म हो गया है। आचार संहिता खत्म होने के बाद गरीबों का पट्टा नवीनीकरण किया जाएगा। यही नहीं जिनके पास पट्टा नहीं है, उन्हें सरकार आने वाले समय में पट्टा भी देगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here