युवती की मौत के बाद परिजनों का अस्पताल में हंगामा.. बुलानी पड़ी फोर्स.. एक्सपायरी इंजेक्शन लगाने का आरोप..

0
74

6 दिसंबर 2019 रायपुर। राजधानी के एक प्राइवेट हॉस्पीटल में युवती की मौत के बाद परिजनों का हंगामा शुरू हो गया। गुस्साएं परिजनों ने समता कॉलोनी के इस हॉस्पीटल में पहले तो जमकर तोड़-फोड़ की। फिर परिजन अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे। हंगामा इस कदर बढ़ा कि मौके पर आजाद चौक थाना पुलिस पहुंची। लोगों के उग्र होने पर छत्तीसगढ़ आर्म फोर्स भी बुलानी पड़ी।

परिजनों ने आरोप लगाए कि अस्पताल में मोमिन पारा इलाके की रहने वाली एक युवती को एक्सपायरी इंजेक्शन लगा दिया गया, जिससे कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला

  • मृतका के परिजनों ने बताया कि मूब-बधिर युवती को हर 21 दिन में एक इंजेक्शन लगाया जाता था।
  • यह दवा इसी अस्पताल के डॉक्टर ने लिखी थी। युवती दवा लेकर आई और अस्तपाल के कपाउंडर ने इंजेक्शन लगा दिया।
  • कुछ ही देर बाद युवती बेहोश हो गई। परिजनों ने इसकी जानकारी डॉक्टर को दी, करीब 10 मिनट बाद डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
  • परिजन आमिर हैदर ने बताया कि हम मान रहे हैं कि युवती दवा लेकर आई मगर डॉक्टर को देखना चाहिए था, जानवर का इंजेक्शन लेकर आ जाएं तो क्या डॉक्टर लगा देंगे।
  • दिन भर मचे इस हंगामे के दौरान लोगों ने डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग की। काफी देर तक पुलिस ने लोगों को समझाया, इसके बाद डॉक्टर को आजाद चौक थाने ले जाया गया।
  • इतने में मोमिन पारा के एक युवक ने हॉस्पीटल को बोर्ड तोड़ दिया। इससे आस-पास के अन्य अस्पतालों से डॉक्टर भी वहां जमा हो गए।
  • अब डॉक्टरों ने भी पुलिस से दो टूक कहा कि तोड़-फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें अन्यथा, डॉक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे।