कांग्रेस की शिकायत के बाद खुर्सीपार के सरकारी भवन में मिली 55 पेटी शराब, कार्रवाई के बाद आयुक्त ने तीन कर्मियों को किया सस्पेंड, कांग्रेस नेताओं ने कहा- भाजपा बंटवाना चाहती थी शराब, क्षेत्र में अब भी 2000 पेटी डंप…

0
149

भिलाई। भिलाई नगर के खुर्सीपार क्षेत्र में 55 पेटी शराब पुलिस, एक्साइज और आयोग ने जब्त की है। यह शराब निगम के भवन में रखी हुई थी। इस भवन का जिम्मा संभालने वाले तीन कर्मियों को निगम आयुक्त एसके सुंदरानी ने सस्पेंड कर दिया है। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आदित्य सिंह ने कहा कि यह शराब भाजपा ने मंगवाई थी। वोटर्स को लुभावने के लिए शराब और पैसे भाजपा बांट रही है। इस मामले की शिकायत हमारे द्वारा चुनाव ऑब्जर्वर से की गई। उन्होंने फौरन संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की। मैं आयोग से मांग करता हूं कि खुर्सीपार क्षेत्र का सघन जांच कर मामले की कार्रवाई करें।

मामले में निगम आयुक्त एसके सुंदरानी ने कहा- शिकायत के बाद जब मैंने जांच की तो शराब की 55 पेटी मिली। तीनों कर्मचारी चैतराम, घनश्याम महरवार और भागवत जोशी स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। तीनों गोलमोल जवाब दे रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here