कुलपति बदलने के बाद हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी में एक्जीक्यूटिव काउंसिल की स्टैंडिंड कमेटी की पहली मीटिंग, कई फैसले लिए, दुर्ग संभाग के इन कॉलेजों में नए कोर्स को दी मंजूरी, जानिए…

0
63

15 मार्च 2019, दुर्ग। संभागायुक्त एवं हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दिलीप वासनीकर की अध्यक्षता में आज स्थायी समिति की बैठक हुई। बैठक में पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा हुई। जिसमें शासकीय नवीन महाविद्यालय खुर्सीपार में नवीन विषयों को शिक्षा सत्र 2018-19 से अस्थायी संबद्धता हेतु बीए समाज शास्त्र एवं एम-काॅम अंतिम पर संबद्धता दिये जाने पर सहमति जतायी गई। इसी तरह दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर में बीए प्रथम वर्ष के अंतर्गत आधार पाठ्यक्रम, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, राजनीतिक शास्त्र, बीएससी गणित समूह, बी-काॅम प्रथम वर्ष को संबद्धता दिये जाने पर भी सहमति जतायी गई। इसी प्रकार शासकीय महाविद्यालय बोरी, शासकीय नवीन महाविद्यालय औंधी, शासकीय महाविद्यालय महुदा, शासकीय महाविद्यालय जामगांव(आर), स्व. देवी प्रसाद जी चैबे महाविद्यालय गंडई, शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद, घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय दुर्ग में विभिन्न विषयों और पाठ्यक्रमों पर अनुशंसा किये जाने पर सहमति दी गई। साथ ही साथ संभाग के अंतर्गत आने वाले अनेक महाविद्यालयों में विभिन्न कक्षाओं एवं पाठ्यक्रमों के सीटों की संख्या निर्धारित करने पर समिति द्वारा अनुशंसा की गई।

बैठक में विश्वविद्यालय विद्या परिषद की स्थायी समिति के सदस्य डाॅ. नीता चक्रवर्ती, डाॅ. डी.सी. अग्रवाल, डाॅ. एम.एन. सिद्धिकी, डाॅ. देवाशिस डे, डाॅ. एस.एन. झा, डाॅ. अमिता सहगल, डाॅ. सावित्री शर्मा सहित महाविद्यालय के कुल सचिव डाॅ. सी.एल. देवांगन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here