सिया कक्कड़ के बाद TIK TOK स्टार संध्या चौहान ने की सुसाईड.. परिजन आए सामने- कहा एप्लीकेशन बंद होने से थी परेशान..

0
732

नई दिल्ली। सिया कक्कड़ के बाद अब एक और टिक टॉक स्टार ने खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाली छात्रा संध्या चौहान सिर्फ 18 साल की थीं और दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी कर रही थीं। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल संध्या के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

बताया जा रहा है बीते दिनों से मृतिका डिप्रेशन में थी, लेकिन सरकार द्वारा टिक टॉक सहित चीन के 59 एप्स बैन किए जाने के बाद वह और बहुत परेशान रहने लगी थी। हालांकि सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस को मौके से कोई भी नोट नहीं मिला है। वर्तमान में मामले की जांच जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार 18 साल की टिक टॉक स्टार संध्या चौहान ने खुदकुशी कर ली। संध्या की प्रत्येक सोमवार को उसके कमरे में मिला है। बताया जा रहा है कि संध्या की लाश को सबसे पहले उसके भाई ने देखा था, जिसके बाद पूरे घर में हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में परिजनों ने संध्या को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि संध्या की उम्र महज 18 साल है और वह दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रही।

संध्या की मौत के बाद परिजनों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से वह डिप्रेसन में थी, लेकिन सरकार द्वारा टिक टॉक सहित चीन के 59 एप्स बैन किए जाने के बाद वह और बहुत परेशान रहने लगी थी। बता दें कि टिक टॉक पर बैन लगने से पहले ही 25 जून को 16 साल के टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने आत्महत्या कर ली थी। सिया दिल्ली के प्रीत विहार इलाके की रहने वाली थीं। सिया के टिकटक पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे।