मेयर देवेंद्र की पहल पर मुस्लिम कब्रिस्तान में लगा शेड, कब्रिस्तान इंतेजामियां कमेटी ने मुलाकात कर जताया आभार..

0
108

भिलाई 11 जून, 2019। शहर के मुस्लिम कब्रिस्तान इंतेजामीयां ने आज मेयर और विधायक देवेंद्र यादव से निगम कार्यालय में मुलाकात की। कमेटी के पदाधिकारियों ने मेयर देवेंद्र यादव को धन्यवाद दिया और उनका आभार व्यक्त करते हुए मेयर देवेंद्र यादव को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। दरअसल कब्रिस्तान में शेड लगाने के लिए देवेंद्र यादव ने अपने महापौर निधि से 18 लाख रुपए दिए थे। शेड का काम पूरा पर कमेटी के लोग धन्यवाद देने पहुंचे थे।  

कमेटी के लोगों ने बताया के कैंप एक मुस्लिम कब्रिस्तान में शेड लगाने की मांग की गई थी। कमेटी की मांग पर मेयर देवेन्द्र यादव ने पहल की और कैंप-1 के कब्रिस्तान में शेड लगवाया। ताकि  कब्रिस्तान में जाने वाले लोगो को अंतिम क्रियाकर्म होते तक धूप में खड़ा नहीं रहना पड़े। ऐसी उम्मीद से कमेटी ने मांग की थी। जिस पर पहल कर के मेयर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव अपने महापौर निधि से 18 लाख रुपए की स्वीकृति देकर काम शुरू कराया। मेयर देवेन्द यावद की पहल से कब्रिस्तान में 155 फिट लम्बा और 65 फिट चौड़ा शेड निर्माण करा लिया गया है। इस काम के पूरा जोन से मुस्लिम समाज मे काफी उत्साह और हर्ष का माहौल है। क्योंकि लबे सयम से समाज के लोग मांग कर रहे थे लेकिन किसी ने काम नहीं किया। लेकिन जैसे ही मेयर यादव ने अपने निधि से स्वीकृति कराकर काम पूरा कराया। शेड लगवाया इससे गर्मी में बारिश में राहत मिलेगी। इस काम से खुश होकर समाज के लोग आज मेयर  यादव से मिले और उन्हें तोफा  भेंट कर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here