JNU जाने पर दीपिका पादुकोण को फिल्म एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने बताया ‘इडियट’, हिंसा और समर्थन करने वालों को धो डाला.. देखें वीडियो..

0
129

Jawaharlal Nehru University: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के छात्रों के सपोर्ट में जेएनयू जाने के बाद मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक तरफ बॉलीवुड के कई सितारे दीपिका के सपोर्ट में खड़े होते दिखाई दे रहे हैं वहीं कुछ सेलेब्स ने दिपिका के इस कदम की आलोचना की है। एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने दीपिका के जेएनयू जाने को लेकर ट्विटर पर जमकर हमला बोला है।

एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने ट्वीट में लिखा, “जहां दीपिका के पिता ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीते। दूसरी तरफ दीपिका भारत को तोड़ने वाली फोर्स के साथ खड़ी हैं। आखिरकार दीपिका ने ये साबित कर दिया कि वे आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड हैं।”

https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1214729121537953792

वहीं इससे पहले पायल ने एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा, “मेघना गुलजार ने दीपिका का ब्रेनवॉश किया कि वे कुछ JNUSU प्रेसिडेंट से मिलें, जिन्होंने कैंपस में गुंडों को अंदर जाने दिया, ताकि ABVP छात्रों की आवाज को दबाया जा सके, जो 4 नए सेमिनार के लिए रजिस्टर कर रहे थे। लेफ्टिस्ट गुस्से में थे क्योंकि उनका मिडनाइट पीने का प्रोग्राम में खलल पैदा हो गया था। दीपिका मुझे इडियट लग रही हैं।”

https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1214592957996830721

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण के जेएनयू में छात्रों को सपोर्ट करने के बाद से ही उनकी फिल्म छपाक का विरोध तेज हो गया है। फिल्म को बायकॉट करने की मांग तेज हो गई है। कई यूजर्स ने इसे दीपिका का पब्लिसिटी स्टंट भी बताया है। हालांकी बॉलीवुड के कई सेलेब्स जैसे अनुराग कश्यप, स्वरा भास्कर, विशाल डडलानी, ऋचा चड्ढा, अनुभव सिन्हा आ गए हैं।