अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे एडिशनल कलेक्टर, आयुर्वेद विभाग का एक स्टाफ नहीं मिला, BMO कर रहे थे बचाव, वेतन काटने के दिए निर्देश..

0
109

बिलासपुर 31 मई, 2019। एडिशनल कलेक्टर बीपी साहू आज अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान अस्पताल में अव्यवस्था देखने को मिला। अधिकारी कर्मचारी से लेकर स्वास्थ्य विभाग का अमला निर्धारित समय पर अनुपस्थित पाया गया। जिसके बाद एडिशनल कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई कर दी है।

पढ़िए पूरा घटनाक्रम..

  • दरअसल शुक्रवार को एडिशनल कलेक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा में आज सुबह 10:30 बजे औचक निरीक्षण करने पहुंचे
  • इस दौरान अस्पताल के सभी डॉक्टर्स, वार्ड ब्वॉय, नर्स और स्टाफ अनुपस्थित पाया गया
  • एडिशनल कलेक्टर ने उपस्थिति पंजी में सभी को अनुपस्थित कर दिया। साथ ही बीएमओ को अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्यवाही के निर्देश भी दिए हैं।
  • निरीक्षण के दौरान 1 फिजियोथैरेपिस्ट, आयुर्वेदिक विभाग के फार्मासिस्ट के अलावा पंजीयन करने वाले एक कर्मचारी के अतिरिक्त सभी अनुपस्थित पाए गए।
  • अतिरिक्त कलेक्टर ने अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों पर कार्यवाही कर उन्हें सूचित करने की जिम्मेदारी बीएमओ को सौंपी है।
  • हालांकि बीएमओ कर्मचारी और डॉक्टर से बचाव करते नजर आए उनका कहना था कि कर्मचारियों के अभाव में डॉक्टर और कर्मचारियों पर दबाव होता है जिसकी वजह से कर्मचारी विलंब से पहुंच रहे हैं।
  • जिसके बाद अब अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों पर वेतन कटौती की कार्यवाही की जाएगी।

गौरतलब हो कि इस समय मरवाही क्षेत्र में टाइफाइड का अत्याधिक प्रकोप है और रोजाना 10 से 15 मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं और इसी वजह से प्रशासन स्वास्थ्य व्यवस्था टाइट करने में लगा हुआ है। लेकिन जिस तरह से अस्पताल में डॉक्टर और कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है उससे अस्पताल प्रबंधन पर कई तरह के प्रश्न चिन्ह खड़े हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here