6 साल से फरार सिमी का आंतकी केमिकल अली गिरफ्तार.. हैदराबाद से पकड़ लाई रायपुर पुलिस.. बोधगया और पटना बम ब्लास्ट मामले का हैं आरोपी..

0
60

रायपुर 12 अक्टूबर 2019। छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। रायपुर पुलिस ने छह सालों से फरार सिमी आतंकी अजहरुद्दीन उर्फ अजहर को गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि आंतकी को हैदराबाद से गिरफतार किया गया है। काफी लंबे समय से पुलिस इस आतंकी की तलाश कर रही थी। आज ही इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा करने जा रही है। अजहरुद्दीन से पूछताछ में प्रदेश में फैले सिमी नेटवर्क का खुलास व इसके आकाओं के नाम भी सामने आ सकते हैं। इसलिए इस गिरफ्तारी को बेहद अहम माना जा रहा है।

एसपी आरिफ शेख़ की प्रेस कांफ्रेंस के मुताबिक आतंकी अज़हरुद्दीन 6 साल तक फरार रहा। जिसे केमिकल अली के नाम से जाना जाता है। फरार होकर सऊदी अरब गया था, जहां ड्राइवर की नौकरी कर रहा था। रायपुर पुलिस ATS के साथ मिलकर लगातार ट्रेस कर रही थी। न्यायालय में पेश करके पुलिस 2 दिन की पुलिस रिमांड लेने की कोशिश करेगी। स्लीपर सेल के तौर पर सक्रिय था आतंकी अज़हरुद्दीन। आरोपी रायपुर के मौदहापारा का निवासी है। बोधगया और पटना बम ब्लास्ट के आरोपियों को रायपुर में छिपने में मदद करता था।

  • आपको बता दें आरोपी 2013 में सिमी के सदस्यों की राजधानी से गिरफ्तारी के बाद यहां से भागकर सउदी चला गया था और वहीं पर रह रहा था।
  • कुछ दिनों पहले रायपुर पुलिस को अजहर के हैदराबाद में होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद राजधानी से एटीएस की टीम और राजधानी पुलिस की टीम हैदराबाद रवाना हुई।
  • इसके बाद अजहर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है। आज इस मामले में पुलिस खुलासा कर सकती है।
  • बता दें कि वर्ष 2013 में सिमी के छत्तीसगढ़ चीफ उमेर सिद्दिकी से संपर्क होने पर वह काफी प्रभावित हुआ था और उसके बाद सिमी के कई बड़े आतंकियों के संपर्क में आया।
  • छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस्लामिक स्टूडेंट्स मूवमेट ऑफ इंडिया (सिमी) के दो कुख्यात सदस्यों समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की थी।
  • राजातालाब और पंडरी इलाके में अलग-अलग छापे मारकर सिमी के दो सदस्यों उवैर सिद्दीकी और अब्दुल वहीद को गिरफ्तार किया गया था। दोनों रायपुर में किराए का मकान लेकर रहते थे।
  • एक कोचिंग क्लास चलाता है जबकि एक ऑटो चलाता है। पुलिस ने इनके पास से कुछ संदिग्ध सामग्री सीडी, लैपटाप आदि भी बरामद किया। गिरफ्तार सभी आतंकी बिहार ब्लास्ट मामले में शामिल थे।