अवैध शराब पर शिकंजा: पुलिस को देख भाग खड़े हुए कोचिए… लावारिश हालत में मिले जेरिकेन और प्लास्टिक पाउच में करीब 100 लीटर महुआ… अवैध शराब बनाने की थी तैयारी.. SP प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर हुई कार्रवाई…

0
121

बलौदाबाजार। SP प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले में पुलिस अधीक्षक का पद ज्वाइंन करते ही अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई की है। कोरोना वायरस के फैले संक्रमण और लॉकडाउन के बीच सरकारी शराब दुकानें बंद है। ऐसे में सलौनिकला के अवैध शराब कारोबीर सक्रिय हो गए है।

अवैध शराब निर्माण की सूचना पर पुलिस ने सलौनिकला सबरिया डेरा में रेड मारी। जहां पुलिस को देख कर सभी सबरिया घर छोड़कर महानदी उस पार भग गए। कुछ महिला थी जिनकी उपस्थित में घरों झोपड़ियों की तलाशी ली गई। कुछ भी अवैध समान बरामद नहीं हुई। प्राप्त सूचना अनुसार महानदी किनारे जा कर रेड किया गया। जहां नंदी किनारे पानी में छिपा कर रखे जूट बोरियां 200 नग में महुआ के साथ 10 क्विंटल, 25 नग मिट्टी का चूल्हा को मौके पर ही नष्ट किया गया। 45 नग टीन बर्तन शराब बनाने का सामान भी जप्त किया गया। पठार की सर्च करने पर अलग-अलग जगहों से प्लास्टिक, जेरीकेन और प्लास्टिक पाऊच में करीबन 100 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 10 हजार रुपये का लावारिश हालत में बरामद कर जप्त किया गया है।

नए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिलाईगढ संजय तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घनश्याम देशमुख के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्रवाई की गई। उपरोक्त कार्रवाई थाना प्रभारी जीएस देशमुख के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यवाही में थाना में पदस्थ समस्त पुलिस स्टाप का विशेष योगदान रहा है।