नक्सली हमला के कुछ घंटे पहले सुबह भीमा मंडावी के घर आया था एक व्यक्ति, कहा था- शाम को मिल जाएगी मंडावी की लाश, विधायक के पिता लिंगा ने किया खुलासा… और भी कई अहम खुलासे, जानिए…

0
69

10 अप्रैल 2019 रायपुर/बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मंगलवार शाम हुए नक्सली हमले में मारे गए भाजपा विधायक भीमा मंडावी के पिता लिंगा मंडावी ने बुधवार को चौंकाने वाला बयान दिया। दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, भीमा के पिता ने मीडिया से बात करते हुए स्थानीय गोंडी बोली में बताया कि मंगलवार सुबह उनके घर पर एक व्यक्ति आया था। उसने धमकी दी थी कि हम तुम्हारे बेटे को मार डालेंगे। शाम तक तुम्हारे विधायक बेटे की लाश आएगी। नक्सलियों ने मंगलवार को कुआंकोंडा थाना क्षेत्र के श्यामगिरी नकुलनार रोड पर भाजपा के काफिले को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट किया। हमले में भाजपा विधायक भीमा मंडावी के मारे जाने के साथ ही चार जवान शहीद हो गए थे।

रायपुर में सुबह से ही नक्सली हमले को लेकर थी सुगबुगाहट

  • प्रदेश में हो रही नक्सली घटनाओं के बाद से केंद्र व राज्य सरकार के बीच बड़ा हमला होने के इनपुट शेयर हो रहे थे।
  • मंगलवार को सुबह से घटना होने के पहले तक बड़ा नक्सली हमला होने के 27 इनपुट शेयर हुए थे। आत्मसमर्पित नक्सलियों ने बड़ा हमला होने के बारे में बताया था।
  • सूत्रों के मुताबिक, वहीं राजधानी रायपुर में भी किसी बड़े नक्सली हमले को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई थी।
  • पुलिस के उच्चाधिकारियों से लेकर थाने के टीआई तक को इसकी जानकारी मिल रही थी।
  • इसके बाद उन्होंने हमले की आशंका भी जताई थी।
  • पुलिस के आला अधिकारी दावा कर रहे हैं कि नक्सली मूवमेंट को लेकर विधायक भीमा मंडावी को पहले ही अलर्ट किया गया था।
  • डीजी गिरधारी नायक ने मंगलवार देर शाम दावा किया था कि विधायक मंडावी को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह पहले ही दी गई थी।
  • इसको लेकर स्थानीय थाने के प्रभारी ने मंडावी को मोबाइल पर कॉल कर जाने से रोका भी था। हालांकि इस पूरी घटना के बाद से ही मंडावी का मोबाइल गायब है।
  • डीजी एंटी नक्सल ऑपरेशन गिरधारी नायक ने दावा किया कि झीरम घाटी कांड की तरह ही नक्सलियों ने इस अटैक की तैयारी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here