घटारानी धाम में चोरी की एक बड़ी घटना, डाग स्क्वायड के साथ फिंगेश्वर पुलिस जांच में जुटी

0
207

परमेश्वर कुमार साहू गरियाबंद। घटारानीप्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल घटारानी धाम में बीते कल रात चोरों ने धावा बोलकर घटारानी धाम के मुख्य मंदिर एवं पहाड़ी के ऊपर स्थित कुबेर मंदिर के दान पेटी व चांदी के झूमर को चुरा कर ले गए। घटारानी समिति के पदाधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार दान पेटी में लगभग 50,000 रुपए होने की बात कही।

गौरतलब है कि उक्त घटना को चोरों ने मध्य रात्रि में अंजाम दिया है ।मुख्य मंदिर से दान पेटी को उठाकर वन विभाग द्वारा कृत्रिम झरना के लिए विद्युत व्यवस्था हेतु लगाए गए सोलर प्लेट के पास ले जाकर दान पेटी के सारे पैसों को निकाल कर ले गए। उक्त जगह से पुलिस द्वारा दान पेटी बरामद किया गया है। चोरी की घटना को देखते हुए घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची थी। वही फिंगेश्वर थाना प्रभारी बसंत बघेल ने भी घटनास्थल पहुंचकर मुआयना किया। पुलिस इस मामले को लेकर चोरों की पतासाजी में लग गए हैं।


आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल घटारानी धाम में 2 महीने में चोरी कि ये तीसरी घटना है। पहले दो बार चोरी की और घटना हो चुकी है जिसमें चोरों द्वारा घटारानी के दुकानदारों के लाखों रुपए के समान में सेंधमारी किए हैं।

बताना लाजमी है कि घटारानी धाम मे सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी जगहों पर कैमरा लगाया गया है। लेकिन यह कैमरे कुछ महीने से बंद पड़ा हुआ है। जिसका फायदा चोरों द्वारा लगातार उठाया जा रहा है। चोरी कि लगातार घटना होने के बावजूद भी समिति प्रबंधन द्वारा कैमरा को चालू ना रखना समिति प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है। क्योंकि वर्तमान में घटारानी धाम एक बड़े पर्यटन स्थल के रूप में उभर कर सामने आया है। जहां प्रतिदिन छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न कोनो से पर्यटक हजारों की तादाद में रोज आते हैं। ऐसी स्थिति में इतने बड़े धाम में कैमरे का बंद होना सुरक्षा व्यवस्था के लिए घातक सिद्ध हो रहा है। अब देखना यह होगा की पुलिस चोरों को पकड़ने में कौन सा नुक्सा अपनाता है