महापौर समेत एक दर्जन कांग्रेसी नेता सीजीआरडीसी के ख़िलाफ़ धरने पर बैठे,एसडीएम बोले धरने जैसा कुछ नहीं

0
113

अम्बिकापुर | पहले तो अम्बिकापुर रिंग रोड का अमानक निर्माण किया,फिर ड्रेनेज सिस्टम ऐसा बना दिया कि पूरी बारिश में रहवासी परेशान होते रहे।यह कारनामा कर दिखाया है छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम नें।लोगों की शिकायर पर जनप्रतिनिधियों नें सड़क विकास निगम को इस समस्या को दूर करने की बात कही लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया।इससे नाराज होकर महापौर समेत अनेक बड़े कांग्रेसी आज अम्बिकापुर के मिशन चौक पर धरने पर बैठ गए।इस बात की खबर लगते हीं प्रशासन की टीम ताम-झाम लेकर धरनास्थल पर पहुंची और तत्काल नालियों की तोड़फोड़ शुरू कर दी।

इस बारे में महापौर अजय तिर्की नें बताया कि सीजी डी आरसी द्वारा निर्मित अम्बिकापुर रिंग रोड के निर्माण के वक़्त सड़क विकास निंगम को अवगत कराया गया था कि वाटर ड्रेनेज सिस्टम का स्तर ठीक नहीं है।यही नहीं निगम की ओर से भी इस बात पर आपत्ति जताई गई थी।लेकिन हमारे द्वारा बार बार इस बात को लेकर ध्यानाकर्षण की कोशिश की गई लेकिन इस मुद्दे पर ध्यान नही दिया गया।इसका नतीजा यह हुआ कि बारिश के मौसम में ड्रेनेज सिस्टम ब्लॉक हुआ और लोगो को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।उन्होनें कहा कि जब तक इस समस्या को दूर नहीं किया जाता तब तक हम धरने पर बैठेंगें।

इधर एसडीएम अम्बिकापुर अजय त्रिपाठी ने बताया कि रिंग रोड से लगकर निगम और शासन दोनों के द्वारा नाली का निर्माण किया गया है।दोनों नालियों के लेवल में असमानता होने की वजह से जलभराव की स्थिति निर्मित हुई है।हालांकि उन्होनें इस बात से इनकार किया कि यहाँ किसी तरह का धरना नेताओं के द्वारा दिया जा रहा है।

बहरहाल कांग्रेस की सरकार बनने के बाद शहर में यह पहला मौका है कि कोई सत्तारूढ़ पार्टी का नेता खुद किसी बात को लेकर धरने पर बैठा हो।बताना जरूरी है कि महापौर खुद कांग्रेस से हैं और अम्बिकापुर नगर निगम में भी कांग्रेस की सरकार है।वैसे धरनास्थल पर बैठे नेताओं को देखकर ऐसा प्रतीत भी नहीं हुआ कि वे धरना कर रहे हैं।इनमें से दो राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त नेता धरनास्थल पर पान गुटखा खाते हँसीठिठोलि करते नज़र आये।