जोगी कांग्रेस विधायक पर मारपीट के मामले में FIR, पूर्व कांग्रेस विधायक के रिश्तेदार की शिकायत पर हुआ मामला दर्ज, जमकर गाली गलौज और धक्का-मुक्की भी हुई

0
67

05 मार्च 2019, बलौदाबाजार। विधायक प्रमोद शर्मा के खिलाफ मारपीट का मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। पूर्व विधायक जनकराम वर्मा के एक रिश्तेदार ने विधायक प्रमोद शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सिटी कोतवाली थाने में मामला पंजीबद्ध होते ही पुलिस ने मामले की पतासाजी शुरू कर दी है।

विधायक प्रमोद शर्मा पर बलौदा बाजार के ही सिविल लाइन निवासी कॉन्ट्रैक्टर सुमित वर्मा ने दबंगई, गाली गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है। मामला मंगलवार शाम करीब 4:00 बजे का है, जहां विद्युत विभाग में निविदा के सिलसिले में कांट्रेक्टर सुमित वर्मा विद्युत विभाग में निकले टेंडर का एक्सेप्टेंशन लेटर लेने गये थे, इसी वक्त विधायक प्रमोद शर्मा विद्युत विभाग पहुंचे हुए थे। कार में बैठे सुमित वर्मा पर जब विधायक की नजर पड़ी तो विधायक प्रमोद शर्मा अपना आपा खो बैठे और कॉन्ट्रेक्टर सुमित वर्मा को दबंगई दिखाते हुए पहले तो कार से बाहर निकाला फिर टेंडर लेने की बात पर जमकर गाली गलौज करते हुए धक्कामुक्की कर दी। विधायक ने सुमित को खुले आम धमकी भी दी, अगर उसने यहां काम किया तो अंजाम बुरा होगा।

पीड़ित सुमित वर्मा ने विधायक के खिलाफ सिटी कोतवाली में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। सिटी कोतवाली पुलिस ने विधायक के खिलाफ आईपीसी के धारा 294,506,323 मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि मामला यही शांत नही हुआ, कुछ देर बाद विधायक प्रमोद शर्मा भी थाने आ पहुंचे और दोनों पक्षों में थाने में ही जमकर बहस हुई। कोतवाली पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनो पक्षों को शांत कराया। इस पूरे मामले को विधायक प्रमोद शर्मा ने राजनीतिक स्टंट बताते हुए इस घटनाक्रम को पूर्व विधायक जनक राम वर्मा की साजिश बताया।

विधायक प्रमोद शर्मा ने इस पूरे मामले को विधानसभा चुनाव में हार का बदला लेने की नीयत से घटनाक्रम को साजिश बताया है। विधायक ने बताया कि सुमित वर्मा पूर्व विधायक का रिश्तेदार है, अपनी हार बर्दाश्त नहीं कर पाने की वजह से पूर्व विधायक मुझे बदनाम करने के लिए ऐसी साजिश रच रहे हैं। पीड़ित सुमित के परिजनों ने विधायक प्रमोद शर्मा पर जान से मारने की धमकी देन का आरोप लगाकर पुलिस से कार्रवाई करने की अपील की है। सिटी कोटवाली पुलिस दोनों पक्षो की शिकायतों पर जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here