जोगी के गढ़ में सीएम भूपेश का बड़ा ऐलान, पेंड्रा-मरवाही को जिला बनाएगी सरकार, और भी बहुत कुछ कहा, जानिए…

0
73

बिलासपुर 5 मार्च 2019। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां मरवाही के ग्राम लोहारी में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मरवाही पेंड्रा की बिलासपुर जिला मुख्यालय से दूरी बहुत है। काफी दिनों से यहां के लोग जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। यहां के लोगों की समस्या को देखते हुए जल्द ही पेंड्रा-मरवाही को जिला बनाने की कार्रवाई की जाएगी।

  • सीएम भूपेश ने कहा कि हमारी सरकार किसानों और गरीबों के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है।
  • ग्रामीण और सहकारी बैंक के बाद अब हमने राष्ट्रीकृत बैंक से लिये गए कृषि ऋण को भी माफ कर दिया है।
  • छत्तीसगढ़ के किसानों की स्थिति बेहतर बनाने के लिए सरकार नरवा, गरवा,घुरवा और बाड़ी पर तेजी से काम कर रही है।
  • इसके तहत नाले नालियों को रिचार्ज किया जाना है। गायों को खुले में विचरण करने से रोकना है।
  • जिसके लिए प्रत्येक गांव में गोठान बनाया जा रहा है। जहां चारा, पानी और छाया की व्यवस्था रहेगी।
  • कम्पोस्ट खाद से खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी और रासायनिक खाद पर निर्भरता कम होगी ।
  • गोबर गैस प्लांट भी लगाए जाएंगे जिससे सस्ते में ही गैस उपलब्ध हो सके और किसान काम दाम में ही खाना पका सकें।
  • सरकार को उद्देश्य कृषि लागत को कम करना है। किसानों के पास समृद्धि आएगी तो व्यापार भी बढ़ेगा, राज्य में भी समृद्धि आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here