जापानी क्रूज डायमंड प्रिंसेज पर 99 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, 454 मामले आए सामने

0
86

टोकियो। जापान के समुद्र तट पर लंगर डाले जहाज डायमंड प्रिंसेज (Diamond Princess) पर 99 और लोग कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं। जापानी मीडिया ने सोमवार को जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी लेकिन मंत्रालय ने अभी इन खबरों की पुष्टि नहीं की है। बीमार मरीजों के इन नए आंकड़ों के साथ जहाज पर अब कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 454 हो गई है। 

मालूम हो कि क्रूज डायमंड प्रिंसेस पर कुल 3,711 लोग सवार हैं जिसमें कुल 138 भारतीय हैं। इन भारतीयों में चालक दल के 132 सदस्य और छह यात्री शामिल हैं। रिपोर्टों के मुताबिक, कोरोना से संक्रमित भारतीयों का आंकड़ा बढ़कर पांच हो गया है। इससे पहले जिन तीन लोगों के टेस्ट पॉजिटिव आए थे, वह सभी चालक दल से जुड़े थे। भारतीय दूतावास की मानें तो संक्रमित भारतीय सदस्यों का इलाज जारी है। 

डायमंड प्रिंसेज पांच फरवरी को योकोहामा बंदरगाह पहुंचा था। शिप से मलेशिया में एक यात्री उतरा था जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद जहाज को बंदरगाह पर 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में खड़ा कर दिया गया। जहाज में 3711 लोग सवार हैं। भारत के साथ साथ अमेरिका, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और कनाडा ने भी अपने ऐसे यात्रियों को वापस लाने की बात कही है जिनकी जांच का रिजल्ट निगेटिव आया है।

इस बीच जापान ने चीन में फंसे अपने नागरिकों को बुला लिया है। जापान में कोरोना वायरस न फैले इसे लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सरकार की पांचवीं चार्टर्ड विमान से 65 जापानी नागरिक वुहान से टोक्‍यो वापस पहुंच गए। बता दें कि चीन के बाद कोरोना वायरस से सबसे अधिक संक्रमित देश जापान है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जापान और चीन के बीच होने वाले FIBA एशिया कप 2021 की तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है। यह अगले सप्‍ताह टोक्‍यो के पास चीबा (Chiba) में होनी थी।