किसानों के लिए खुशखबरी: दुर्ग और बलरामपुर जिले के दो जल परियोजनाओं के लिए भूपेश सरकार ने दिए 92.84 करोड़ रुपए…लाखों किसानों को मिलेगा सिंचाई के लिए पानी

0
108

24 अगस्त 2019 भिलाई। दुर्ग और बलरामपुर जिले के दो जल परियोजनाओं के निर्माण और मरम्मत कार्य के लिए 92 करोड़ 84 लाख 75 हजार रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। इन परियोजनाओं के निर्माण से 7202 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेशानुसार बलरामपुर जिले के गागर फीडर जलाशय योजना के लिए 87 करोड़ 32 लाख 99 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

योजना के निर्माण से 4009 हेक्टेयर खरीफ और 1655 हेक्टेयर रबी कुल 5664 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा हो सकेगी।

दुर्ग जिले के विकासखण्ड पाटन के भाठागांव उद्वहन सिंचाई योजना के मरम्मत एवं उन्नयन कार्य के लिए पांच करोड़ 51 लाख 76 हजार रूपए स्वीकृत किया गया है। योजना के पूरा होने से 1538 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here