73rd Independence Day: पूर्व भारतीय कप्तान और लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस धोनी नव-निर्मित केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के लेह में फेहरा सकते है तिरंगा..

0
89

09 अगस्त 2019, लद्दाख। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का 15 अगस्त को नव-निर्मित केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के लेह में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने की संभावना है। दरअसल हाल ही में लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर नया केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया है।

भारतीय सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस धोनी वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में तैनात हैं, जहां वह विक्टर फोर्स के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। धोनी प्रादेशिक सेना बटालियन के सदस्य भी हैं। प्रादेशिक सेना दक्षिण कश्मीर क्षेत्र में तैनात है जहां धोनी 30 जुलाई को इसमें शामिल हुए थे।

बता दें कि 38 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद क्रिकेट से दो महीने का ब्रेक लिया है। और इस समय वह कश्मीर घाटी में अपनी रेजिमेंट को सेवा दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रक्षा सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि धोनी 10 अगस्त को अपनी रेजिमेंट के साथ लेह की यात्रा करने वाले हैं।

हालांकि अधिकारियों ने सटीक स्थान का खुलासा नहीं किया जहां पर 15 अगस्त को धोनी का राष्ट्रीय ध्वज फहराने की संभावना है। बता दें कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक गांव में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराने का कार्यक्रम शुरू किया है।

India Today के मुताबिक सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि धोनी भारतीय सेना के एक ब्रांड एंबेसडर हैं। वह अपनी इकाई के सदस्यों को प्रेरित करने में लगे हुए हैं और अक्सर सैनिकों के साथ फुटबॉल और वॉलीबॉल खेलते रहे हैं। वह कोर के साथ युद्ध प्रशिक्षण अभ्यास भी कर रहे हैं। वह (धोनी) 15 अगस्त तक घाटी में रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here