भाजपा के 7 कार्यकर्ता पार्टी से निलंबित.. पार्टी विरोधी गतिविधि में थे शामिल.. नोटिस जारी कर 7 दिन में मांगा जवाब..

0
104

रायपुर। बीजेपी ने पार्टी के खिलाफ काम करने वाले सक्रिय सदस्यों पर कार्रवाई की है। भारतीय जनता पार्टी ने  7 भाजपाई के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने पार्टी के विरूध कार्य करने वाले ऐसे कार्यकर्ताओं को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया है। जिसका निलंबन आदेश जारी कर दिया गया है।

इधर कांग्रेस ने अभी तक बागियों पर निलंबन की कार्रवाई नहीं की है। बीजेपी ने निलंबन आदेश जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि पार्टीं के विरुध जाने वाले कार्यकर्ताओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें बिलासपुर में कांग्रेस ने अपने 4 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी की शिकायत पर कांग्रेस ने बागी नेताओं पर कार्रवाई की है। 4 नेताओं में से 3 शहर कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हैं। शहर कांग्रेस कमेटी ने ये कार्रवाई की है।

देखिए आदेश की कॉपी…