63 IAS अफसरों ने 100 से अधिक देशों का किये सैर.. ऋचा शर्मा 19 बार गई दुबई.. सदन में मंत्री बोले- हमारे अफसरों ने फॉरेन टूर के मामले में PM मोदी को पीछे छोड़ दिया..

0
201

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित होने से पहले जो कुछ हुआ उससे पूरा सदन सन्न रह गया। छत्तीसगढ़ के नौकरशाहों के विदेश दौरे को लेकर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जानकारी दी। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा को आईएएस अफसरों के निजी विदेश यात्राओं की जानकारी दी, वह सुनकर सदन सन्न रह गया। सदन की लॉबी में एक मंत्री ने टिप्पणी कर दी कि हमारे आईएएस पीएम नरेंद्र मोदी को विदेश दौरे में पीछे छोड़ दिए होंगे।

पिछले चार सालों में मतलब साल 2015-19 में छत्तीसगढ़ के 63 आईएएस अफसरों ने 129 बार विदेश यात्रा की। कमाल की बात ये रही कि छत्तीसगढ़ के इन आईएएस अफसरों को विदेश इस कदर भाया कि एक-एक देश का कई-कई बार चक्कर लगा आये। इन अफसरों ने यूथ के फेवरेट थाइलैंड का भी कई ट्रिप लगाया है। वहीं फ्रांस, नीदरलैंड, यूएई, अमेरिका, जापान, कोरिया घूमने वालों की अफसरों की संख्या दर्जनों में है।

ये बाद दीगर है कि इन अफसरों की मोस्ट फेवरेट फारेन ट्रिप दुबई की रही, जहां आधा दर्जन अफसरों ने 30 बार टूर किया। चौंकाने वाला आंकड़ा उनमें ये भी है कि प्रिंसिपल सिकरेट्री लेवल की आईएएस ऋचा शर्मा ने अकेले ही 19 बार दुबई की सैर की, जबकि पांच बार दुबई के पास ही संयुक्त अरब अमीरात यानि यूएई भी गयी। मतलब चार साल में 24 विदेश यात्राएं। ऋच्रा शर्मा के दुबई दौरे के आंकड़े को देखें तो 2016, 2017 और 2018 के सालों में वो लगभग हर महीने दुबई गयी। 2016 में जहां वो 8 बार विदेश गयी, तो वहीं 2017 में 7 और 2018 में दो बार दुबई और 3 बार संयुक्त अरब अमीरात गईं।

  • मुख्यमंत्री ने लिखित जवाब में बताया है कि 2015-19 के बीच अलग-अलग सालों में 63 आईएएस अफसरों ने 129 बार विदेश दौरा किया। उनमें कई अफसर ने बार-बार विदेश जाने का परमिशन लिया है।
  • 2015 में 19 आईएएस ने 21 बार, 2016 में 14 आईएएस अफसरों ने 23 बार, 2017 में 24 अफसरों ने 31 बार, 2018 में 23 अफसरों ने 29 बार और 2019 में 20 आईएएस ने 25 बार विदेश दौरा किया।
  • इन आंकड़ों के अलग सिर्फ ऋचा शर्मा के दुबई प्रेम का जिक्र करें तो 2016 में वो फरवरी, मार्च, मई में विदेश दौरे के साथ-साथ जून में दो बार और फिर सितंबर, अक्टूबर और दिसंबर में विदेश दौरा किया।
  • वहीं 2017 में फरवरी, मार्च, अप्रैल, जून, अगस्त, अक्टूबर और दिसंबर में दुबई की यात्रा की। वहीं 2018 में जनवरी फरवरी और मार्च में दुबई की यात्रा की, जबकि मई, जून और अगस्त में युएई और 2019 में जनवरी और मार्च में यूएई की यात्रा की। इससे पहले 2015 के नवंबर-दिसंबर में दुबई की यात्रा पर गयी थी।

आईएएस अफसरों के विदेश दौरे की ये सूचि देखिए..