महिला नक्सली समेत 6 माओवादी गिरफ्तार, दो नक्सलियों पर था लाखों का इनाम, पुलिस को देखकर भाग रहे थे सभी..

0
65

बस्तर 16 फरवरी, 2019। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे के वक्त छत्तीसगढ़ की पुलिस फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है। सुकमा और दंतेवाड़ा जिला पुलिस ने सर्चिंग के दौरान एक महिला समेत छह ईनामी हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि सुकमा जिले के पुसपाल थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए तुलसी, किरमिटी और दलदली की ओर रवाना हुई थी। इस दौरान कामयाबी मिली है।

  • पुलिस को देखकर भागने लगे नक्सली, जवानों ने नक्सली की आशंका पर किया पीछा
  • सुकमा से 2 इनामी समेत 4 नक्सलियों को पुलिस ने पीछा कर धर दबोचा
  • नक्सली पोडिय़ामी गंगा एलओएस डिप्टी कमांडर पर 3 लाख का इनाम, मांगू धुरा डीएकेएमएस अध्यक्ष पर एक लाख के इनामी नक्सली को धर दबोचा
  • नक्सली कोंदा मरकाम जनमिलिशिया सदस्य और बैसाखू धुरवा जनमिलिशिया सदस्य को भी गिरफ्तार किया।
  • तोंगपाल थाना क्षेत्र के बोड़बाड़ा गांव के नयापारा में पुलिस पार्टी पर फायरिंग और कुम्माकोलेंग गांव के ग्रामीण से मारपीट की घटना में शामिल थे नक्सली
  • इधर दंतेवाड़ा जिला पुलिस ने कटेकल्याण थाना क्षेत्र के चीकपाल गांव के कनकीपारा में धावा बोलकर एक नक्सली बुधराम कुंजामी को गिरफ्तार किया है।
  • बुधराम कटेकल्याण के परचेली पुल पर जवानों को बारूदी सुरंग विस्फोट से उड़ाने के इरादे से नक्सली कमांडर मंगतू के साथ दो प्रेशर बम लगाने की वारदात में संलिप्त रहा है।
  • किरंदुल थाना क्षेत्र से सर्चिंग पर गए निकले जवानों ने धुरली जंगल की में घेराबंदी कर एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है
  • महिला नक्सली से बैनर-पोस्टर, दवा और अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई है।
  • 8 अगस्त 2018 की रात धुरली में 2 यात्री बस और एक ट्रक को आग लगाने की घटना में शामिल थी।
  • रेल पटरियों को उखाड़ने की वारदात में भी शामिल हुई थी, जिसमें एक यात्री की मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here