लुका-छुपी खेल खेलने के दौरान सेप्टिक टैंक में गिरी 5 साल की बच्ची.. आवासी परिसर में खुले छोड़ गए थे लापरवाह..

0
70

रायपुर। खुले पड़े सैप्टिक टैंक ने एक मासूम बच्ची की जान ले ली। राजधानी रायपुर की महालेखाकार आवासीय परिसर में खुले हुए सेप्टिक टैंक के मेनहोल में गिरने से पांच साल की बच्ची की मौत हो गई।

बच्ची अपने भाई के साथ लुका-छिपी खेल रही थी। इसी दौरान हादसा हुआ।

घटना 16 फरवरी की है। अगले दिन बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया तो पुलिस को खबर लगी। फिलहाल, परिजन बच्ची का शव लेकर अपने गांव चले गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, विधानसभा क्षेत्र में महालेखाकार आवासीय परिसर निवासी विजय लकड़ा लेखाकार पद पर हैं।

उनकी 5 साल की बेटी स्वीटी अपने भाई के साथ 16 फरवरी को कॉलोनी में ही लुका-छिपी खेल रही थी। इसी दौरान वह सेप्टिक टैंक के खुले हुए मेनहोल में गिर गई। स्वीटी को गिरा देखकर बच्ची का भाई घर में दौड़ा और परिजनों को सूचना दी।

इसके बाद विजय सहित अन्य लोगाें ने स्वीटी को बाहर निकाला और अंबेडकर अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद 17 फरवरी को पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पंचनामा भरकर शव परिजनों काे सौंप दिया गया है। बच्ची के पिता का बयान ले लिया गया है।