भिलाई स्टील प्लांट के सुरक्षा में लगे CISF के मुस्तैदी के बाद भी चोरी की वारदात, वायर छीलकर बदमाशों ने 35 लाख का कॉपर किया चोरी, मामला दर्ज

0
118

11 फरवरी 2019, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में चोरी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्लांट की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ की तमाम मुस्तैदी के बाद भी चोरियां हो रही है। तीन दिन पहले एसएमएस-3 में रखे 35 लाख रुपए कीमत के कॉपर वायर की प्लास्टिक काटकर बदमाश कॉपर को चोरी कर ले गए। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब ठेका कंपनी के अधिकारी भट्टी थाने में शिकायत करने पहुंचे।

सीआईएसएफ अधिकारियों के कहने पर दर्ज कराया गया मामला

  • जानकारी के मुताबिक ताजा घटनाक्रम भी दो से तीन पहले का बताया जा रहा है।
  • प्लांट में वायरिंग का काम करने वाली ठेका कंपनी ने एसएमएस-3 के पास कॉपर वायर का ड्रम छोड़ रखा था।
  • रात ही रात में चोरों ने ड्रम गायब कर दिया, लेकिन इससे पहले वायर पर लगा प्लास्टिक मौके पर ही बैठकर निकाला।
  • इसके बाद अंदर के कॉपर को अपने साथ ले गए।
  • जब सीआईएसएफ के कहने पर ठेका कंपनी के अधिकारी भट्टी थाने पहुंचे तो मामला का खुलासा हुआ।
  • ठेका कंपनी ने गायब हुए कॉपर की कीमत 35 लाख रुपए बताई है।
  • इससे पहले भी एसएमएस-1 से 20 लाख से ज्यादा कीमत की मिश्रित धातु गायब हो चुकी है।
  • प्लांट की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ के जवान तीन शिफ्टों में चप्पे-चप्पे लगातार डयूटी देते रहते हैं।
  • इसके अलावा इंड्रस्ट्रीयल फोर्स की इंटेलीजेंस टीम के सदस्य अलग से सक्रिय रहते हैं। इसके बावजूद प्लांट में बिना पास के लोग एंट्री कर जाते हैं।

सीआईएसएफ की जांच का प्रतिवेदन मांगा

  • इस मामले में ठेका कंपनी से सीआईएसएफ द्वारा की गई जांच का प्रतिवेदन मांगा गया था।
  • लेकिन कंपनी के लोग उपलब्ध नहीं करा सके।
  • रिस्टिक्टिड एरिया होने के चलते पुलिस को जांच में दिक्कतें होती हैं। इससे जांच में काफी मदद मिलती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here