भारत में 31 लोगों को कोरोना वायरस की पुष्टि… थाईलैंड और मलेशिया जाने वाले यात्री सबसे ज्यादा पीड़ित..

0
87

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस का नया मामला सामने आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है। मंत्रालय के विशेष सचिव संजीवा कुमार ने कहा कि दिल्ली के उत्तम नगर में एक शख्स में कोरोना वायरस (COVID19) की वायरस की पुष्टि की गई है। अब तक देश में 31 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। बताया जा रहा है कि यह शख्स थाईलैंड और मलेशिया में यात्रा कर चुका है।

वहीं इससे पहले दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी एक शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि की गई थी। यहां राजनगर एक्सटेंशन में तेहरान की यात्रा कर लौटे एक कारोबारी में वायरस की पुष्टि की गई थी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने यह भी बताया कि मरीज की हालत में अब सुधार है। परिवार के सदस्यों को भी आइसोलेशन में रखने की बात कही गई थी। इसके अलावा दुकान पर काम करने वाले तीनों कर्मचारियों को भी होम आसोलेशन में रखने को कहा गया है।
यहां जानिए क्या हैं कोरोना वायरस के लक्षण और कैसे करें बचाव-

वायरस के लक्षण

बुखार, खांसी और जुकाम हो तो यात्रा न करें।

अचानक तेज बुखार होना

तेज बुखार, जुकाम और खांसी होना।

शरीर में तेज दर्द के साथ कमजोरी

लिवर और किडनी में परेशानी

सांस में तकलीफ होना

नाक, गले में जकड़न

गंभीर निमोनिया

खांसी, बुखार

वायरस से बचाव

फिलहाल चीन की यात्रा करने से बचें।

समय-समय पर हाथों को साबुन से धोते रहें।

बीमार व्यक्ति से मुलाकात के बाद।

शौचालय के इस्तेमाल के बाद।

खाने बनाने और खाने के बाद।

पशुओं को छूने के बाद।

अंडा और मांस से रखें दूरी

भीड़ वाले इलाकों में चेहरे को मास्क व रुमाल से ढके रहें।

छींकने और खांसने वालों से रखें दूरी।

अगर कोई आस-पास खांसे तो सेकंड में ऱुक-रुक कर लें सांस।

दिल्ली में प्रीइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद

दिल्ली सरकार ने राज्य के प्राइमरी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक बंद करने को कहा है।

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि राज्य के सभी प्राइमरी यानि कि 5वीं कक्षा तक के बच्चों के सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें सरकारी, प्राइवेट, ऐडेड, एनडीएमसी सभी स्कूल शामिल हैं। दिल्ली सरकार का यह फैसला कल यानि शुक्रवार, 6 मार्च से लागू कर दिया जाएगा।