Pubg Game समेत 275 चीनी एप भारत में हो सकते हैं बैन

0
66

Edited news

नई दिल्ली। भारत सरकार ने चीन को एक और बड़ा झटका देते हुए 47 और चीनी ऐप (Chinese App) पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारत ने ये कदम पिछले महीने 59 चीनी ऐप पर लगाए गए बैन के बाद उठाया है।

दरअसल, जिन 47 ऐप पर सरकार ने बैन लगाया है वे सभी पहले प्रतिबंधित की गई 59 ऐप के लिए क्लोन का काम कर रहे थे।

अब सरकार ने 275 चीनी मोबाइल एप की लिस्ट तैयार की है, जिन पर आने वाले समय में बैन लगाया जा सकता है। इस सूची में पबजी (Pubg Game) और जिली जैसे एप शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो सरकार इन मोबाइल एप की जांच कर यह पता लगाएगी कि कहीं यह प्राइवेसी के नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा कई चीनी इंटरनेट कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है।