कांग्रेस पार्टी के 24 नाराज नेताओं ने राहुल गांधी को लिखा पत्र, पूछा- दिल्ली में कौन ले रहा है महत्वपूर्ण फैसले?

0
59

15 जुलाई 2019, नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस के अंदर आया भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफे के बाद कांग्रेस के भीतर इस्तीफों का दौर चल पड़ा है और कई नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, अब दिल्ली प्रदेश इकाई में गुटबाजी की खबरें आ रही हैं जो पार्टी की मुश्किलों को और बढ़ा सकती हैं।

दिल्ली कांग्रेस के 24 नेताओं ने लिखा पत्र

  • दरअसल, दिल्ली कांग्रेस के 24 नेताओं ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर प्रदेश नेतृत्व में असमंजस को लेकर सवाल उठाए हैं।
  • इन नेताओं ने राहुल गांधी से पूछा है कि प्रदेश कांग्रेस कौन चला रहा है।
  • इनका कहना है कि जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित अस्पताल में भर्ती हैं तो सारे महत्वपूर्ण फैसले कौन ले रहा है।

शीला दीक्षित अस्पताल में भर्ती हुई थीं

  • पिछले दिनों, अस्वस्थ होने के कारण शीला दीक्षित अस्पताल में भर्ती हुई थीं।
  • इसी दौरान प्रदेश कांग्रेस में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिनमें 14 जिला कांग्रेस कमेटी ऑब्जर्वर और 280 ब्लॉक कमेटी ऑब्जर्वरों की नियुक्ति भी शामिल है।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी के नाराज नेताओं ने इसको लेकर राहुल गांधी को पत्र लिखा है।

ऑब्जर्वरों की नियुक्ति के बाद गुटबाजी की खबरें

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीसी चाको ने भी शीला दीक्षित को पत्र लिखकर इन नियुक्तियों को रद्द करने को कहा है।
  • हालांकि, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र कोचर ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि शीला दीक्षित ये सारे फैसले ले रही हैं।
  • उन्होंने कहा कि तबीयत खराब होने का ये मतलब नहीं है कि वे फैसला नहीं ले सकती हैं।
  • दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के नेताओं का ये रवैया कांग्रेस की मुश्किलों में इजाफा कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here