दुर्ग में 2 अभ्यर्थियों का नामांकन फॉर्म निरस्त, 25 अभ्यर्थियों का नामांकन मान्य, नाम वापसी के बाद साफ होगी तस्वीर, देखिए कौन किस पार्टी से लड़ रहे चुनाव…

0
84

05 अप्रैल, 2019 दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत दुर्ग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 27 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया गया था। नामांकन पत्र की संवीक्षा में 2 अभ्यर्थियों का नामांकन अस्वीकृत हुआ है। 25 अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र मान्य पाया गया है। जिन अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र अस्वीकृत हुआ है, इनमें बहुजन समाज पार्टी के दीपक कुमार चन्द्राकर, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के मनरहण सिंह ठाकुर का नामांकन अस्वीकृत हुआ है। इसके साथ ही सर्वधर्म पार्टी के हैदर भाटी द्वारा भरा गया द्वितीय प्रति शपथ पत्र अस्वीकृत हुआ है।

  • उल्लेनीय है कि बहुजन समाज पार्टी के दीपक कुमार चन्द्राकर द्वारा दाखिल नामांकन में केवल एक प्रस्थापक था। उनके द्वारा बी-फार्म प्रस्तुत नहीं किया गया है।
  • मनहरण सिंह ठाकुर के नामांकन पत्र में 9 प्रस्थापक का हस्ताक्षर था। प्रारूप-26 शपथ पत्र के अंतिम पृष्ठ को छोड़कर शेष पृष्ठों पर हस्ताक्षर नहीं होना पाया गया।
  • हैदर भाटी द्वारा भरे गए द्वितीय प्रति नामांकन में उनका हस्ताक्षर नहीं होना पाया गया। इन वजहों से अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र अस्वीकृत किया गया है।

नामांकन की संवीक्षा उपरांत 25 अभ्यर्थी का नामांकन पत्र स्वीकृत हुआ है।

  • बहुजन समाज पार्टी के गीतांजली सिंह,
  • इडियन नेशनल कांग्रेस के प्रतिमा चन्द्राकर,
  • भारतीय जनता पार्टी के विजय बघेल का नामांकन पत्र स्वीकृत हुआ है।
  • इसी प्रकार भारतीय किसान पार्टी के अनुराग सिंह,
  • सोशलिस्ट युनिटी सेंटर आॅफ इंडिया के आत्माराम साहू,
  • शिवसेना के कमलेश कुमार नागरची,
  • इंडिया प्रजाबंधु पार्टी के ट्रेसा डेविड,
  • भारत प्रभात पार्टी के पिताम्बर निषाद,
  • गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के फरीद मोहम्मद कुरैशी,
  • अम्बेडकर क्राईट पार्टी के मालिक राम ठाकुर,
  • छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के राजकुमार गुप्ता,
  • भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के राजेश दुबे,
  • राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के सेवक राम बंजारे,
  • आजाद भारत पार्टी के प्रत्याशी स्वतंत्र कुमार तिवारी,
  • निर्दलीय प्रत्याशी अनुप कुमार पाण्डेय,
  • निर्दलीय प्रत्याशी अरूण कुमार जोशी,
  • पोखराज मेश्राम,
  • प्रवीण तिवारी,
  • मनोज कुमार गायकवाड़,
  • राकेश यादव,
  • लोकेश कुमार मिश्रा,
  • अली हुसैन सिद्दीकी,
  • सुनील मारकण्डे,
  • हरशिचन्द्र साहू का नामांकन मान्य पाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here