रिजन कान्फ्रेंस में लायंस क्लब भिलाई को मिले 14 पुरस्कार, अध्यक्ष अनिल अग्रवाल को रिजन ऑफ द मैन, सचिव चन्द्रेश शर्मा को सर्वश्रेष्ठ सचिव का पुरस्कार

0
80

05 मार्च 2019, भिलाई। दि इंटरनेशनल एसो. ऑफ लायंस क्लब रिजन 9 की कान्फ्रेंस होटल अम्बोसिया, रायपुर में 3 मार्च को सुबह 11बजे हुई। इसमें लायंस क्लब भिलाई की गतिविधियों और वर्ष भर के कार्यों के लिए कई पुरस्कार प्राप्त हुए। अध्यक्ष अनिल अग्रवाल को रिजन आफ द मैन और सचिव चन्द्रेश शर्मा को सर्वश्रेष्ठ सचिव का पुरस्कार प्राप्त हुआ।

  • रिजन कान्फ्रेंस में पूर्व गवर्नर प्रीतपाल सिंग बाली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विशेष अतिथि श्रीमती रंजना क्षेत्रपाल थी।
  • रिजन कान्फ्रेंस में कुल 9 क्लबों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
  • रिजन कान्फ्रेंस में लायंस क्लब भिलाई ने कुल 14 पुरस्कार अपने नाम कर डिस्ट्रिक्ट में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई।
  • लायंस क्लब भिलाई को सर्वाधिक सदस्यों के लिए, सर्वाधिक नये सदस्यों के लिए, स्थाई प्रोजेक्ट के लिए, रक्त दान शिविर के लिए, डेंगू शिविर के लिए तथा गणवेश के लिए पुरस्कार प्राप्त हुआ।
  • लायंस क्लब भिलाई को मिले इन पुरस्कारों पर पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि इस सम्मान से क्लब गौरवान्वित हुआ है। इससे हमें और ज्यादा काम करने की प्रेरणा मिलती है। आने वाले वर्षों में हम कुछ और नए क्षेत्रों में काम करेंगे। समाज सेवा का क्षेत्र काफी बड़ा है जरूरत है सिर्फ जज्बे की। और भिलाई के लोगों ने अपने को साबित कर दिखाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here