इस जेल में मिले 120 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित, अबतक का सबसे बड़ा मामला..

0
72

झाँसी। जेल में भी कोरोना वायरस का संक्रमण किस कदर फैल रहा है, इसका ताजा उदाहरण यहां की झांसी की ये जेल है। जिला जेल में 120 लोग संक्रमित मिले हैं। किसी जेल में वायरस के संक्रमण का यह अब तक का सबसे बड़ा मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, जिले में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां हर रोज कोरोना के नए पॉजिटिव मरीज मिलने के अलावा लोगों की मौत भी हो रही है। जेल परिसर में हुई 127 जांच में से अब तक 120 बंदी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इतनी बड़ी संख्या में संकृमित बंदी मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है।

कोरोना मरीजों की संख्या का जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को पता चला तो जिलाधिकारी ओर चिकित्सकों की टीम तुरंत जिला जेल पहुँच गयी और बंदियों का टेस्ट शुरू किया। जिला अधिकारी ने बताया कि अब तक हुए टेस्ट में 120 बंदी कोरोना संकृमित पाये गये हैं। जिनका जेल के अंदर ही इलाज किया जा रहा है।