वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से 12 हिरणों की मौत.. जहरीले पानी पीने से मौत की आशंका..

0
60

धमतरी 8 जून, 2019। जिले के मोहलाई गांव के जंगल में 12 हिरणों की सदिग्ध मौत हो गई है। वन विभाग ने सभी हिरणों के शव बरामद कर लिए है। वन विभाग की माने तो जहरीला पानी पीने से हिरणों की मौत हुई है।

वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। डीएफओ अमिताभ बाजपेयी भी मोके पर पहुंचे है। बता दें भीषण गर्मी में पानी की तलाश में अक्सर जंगली जानवर भटकर गांवों की ओर रूख कर जाते हैं। और ऐसे में कई बार वे हादसे का शिकार हो जाते है। मई 2017 में भी यहां पर 6 चीतलों की मौत हुई है। अब 12 हिरणों की मौत के बाद एक बार फिर यहां हड़कंप मचा गया है।

बहरहाल शव के जांच के बाद ही मौत का असल कारण सामने आ पाएगा, कि क्या ये मौत जहरीले पानी के कारण हुई है या प्यास से इनकी जान गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here