छत्तीसगढ़ मिले कोरोना के 111 नए मरीज, बिलासपुर के मस्तुरी में एक ही परिवार के 13 सदस्य संक्रमित

0
712

रायपुर/बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 111 नए मरीज मिले हैं। वहीं 107 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है। इधर बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लाक के ग्राम खोरसी में एक ही परिवार के 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिनमें 5 पुरुष और 8 महिला शामिल है। सभी बस्तर में तैनात जवान के परिवार के हैं। जवान के घर में 20 जून को शादी थी। जिसमें शामिल होने वह छुट्टी लेकर अपने घर पहुंचा था। वहीं बुधवार को मिले कोरोना संक्रमितों में राजनांदगांव में पदस्थ तीन आईटीबीपी के जवान, एक पुलिस का जवान और दिल्ली से लौटी मेडिकल कॉलेज रायपुर की एक पीजी डॉक्टर भी शामिल है। अंबिकापुर नगर निगम में कार्यरत एक कर्मचारी के पिता की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के बाद पूरे निगम कार्यालय को सील कर दिया गया है।

111 नए मरीजों की पहचान

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में 111 नए मरीजों की पहचान की गई है। जिनमें रायपुर से लेकर बस्तर संभाग के मरीज शामिल हैं। प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या 3526 जा पहुंची है। बुधवार को जारी रिपोर्ट में 107 मरीजों को छुट्टी भी दे गई। अब तक कुल 2835 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
रायपुर जिले में 20 संक्रमित मरीजों की संख्या पांच सौ का आंकड़ा पार करते हुए 511 पहुंच गई है। बुधवार को आए रिपोर्ट में सात फेरीवाले, तीन होटल स्टाफ, बाकी प्राइमरी कांटेक्ट से संक्रमित मरीज मिले हैं। राजधानी रायपुर अब कोरेाना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। कोलकाता से आए सात कपड़ा व्यापारियों के एक साथ संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है।