अगर आप PAT-PET जैसे कॉम्पिटेटिव एक्जाम की कर रहे हैं तैयारी तो पढ़ ले एक बार ये खबर.. जानिए आवेदन की तारीख से लेकर एग्जाम की डिटेल…

0
74

15 मार्च 2019, रायपुर। राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए व्यापमं से प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी) 2 मई को होगी। जबकि प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) 30 मई को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षाओं को लेकर व्यापमं ने कैलेंडर जारी किया गया है। इसके तहत 2 मई से 23 जून तक प्रवेश परीक्षा होगी। इस बीच व्यापमं से 11 शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

आवेदन की प्रक्रिया इसी महीने से होगी शुरू

  • प्रवेश परीक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया इसी महीने से शुरू होगी।
  • व्यापमं से इसके लिए सूचना जारी की गई है।
  • अधिकारियों का कहना है कि शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले के लिए मई से परीक्षा शुरू नहीं होने पर परेशानी आएगी।
  • इसलिए पिछले साल की तरह इस साल भी मई से जून तक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
  • इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया इसी महीने से शुरू हो रही है।

पीईटी और पीपीएचटी सबसे पहले

  • सबसे पहले पीईटी और पीपीएचटी आयोजित की जाएगी।
  • इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए 7 अप्रैल तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
  • सभी 11 प्रवेश परीक्षाएं मंगलवार और शुक्रवार को आयोजित की जाएगी।

पीएटी के लिए मिले थे ज्यादा आवेदन

  • व्यापमं से आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं में पिछले कुछ बरसों में सबसे अधिक आवेदन पीएटी के लिए मिले थे।
  • एग्रीकल्चर से संबंधित स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम की डिमांड पिछले कुछ बरसों से बनी है।
  • पिछली बार पीएटी के लिए व्यापमं को करीब 50 हजार आवेदन मिले थे।
  • बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए 45 हजार और डीएलएड के लिए करीब 40 हजार आवेदन मिले थे।
  • इस बार भी इन कोर्स की डिमांड रहने की संभावना है।

इन तारीखों पर होगी व्यापमं की प्रवेश परीक्षाएं


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here